व्यापार: रियलमी के वॉच एस2 के लग्जरी डिजाइन का अनावरण
नई दिल्ली, 24 जुलाई (आईएएनएस)। स्मार्टवॉच ने लोगों की जिंदगी को आसान बनाया है। इसमें नोटिफिकेशन से लेकर फिटनेस ट्रैकिंग तक सब कुछ शामिल है। साथ ही इसमें डिजाइन भी एक से बढ़कर एक मौजूद है।
कलाइयों में पहनी जाने वाली घड़ी अब केवल समय बताने वाला डिवाइस नहीं रह गई है, बल्कि यह पर्सनल स्टाइल स्टेटमेंट बन गई हैं। मॉडर्न डिजाइन में कई तरह के साजो सामान का इस्तेमाल किया जाता है, जो पहनने वाले की व्यक्तिगत पहचान को दर्शाता है। क्लासिक लेदर और मेटल हमेशा से पसंद किए जाने वाले विकल्प हैं, जबकि समकालीन (कन्टेम्परेरी) सिलिकॉन और यहां तक कि अत्याधुनिक कार्बन फाइबर भी उन लोगों की जरूरतों को पूरा करता है जो आधुनिक सौंदर्य की तलाश में रहते हैं।
यह विविधता सामग्री से परे है, जिसमें रंग, आकार और माप का एक स्पेक्ट्रम शामिल है। चाहे वह स्लीक डिजिटल डिस्प्ले हो या एक टाइमपीस बनाने की कला हो, हर कलाई को सजाने और हर स्टाइल को परिभाषित करने वाली घड़ियां मौजूद हैं।
कुछ नया करने की कोशिश के तहत ही रियलमी ने अपनी लेटेस्ट स्मार्टवॉच 'रियलमी वॉच एस 2' की घोषणा की है। टिकाऊ और अनूठी डिजाइन वाली वॉच एस 2 इंडस्ट्री में पहले दोहरे पैटर्न, मल्टी प्लेटेड स्टेनलेस स्टील फिनिश के साथ काफी अच्छी लगती है।
इसमें प्रीमियम ब्रश्ड मेटल टेक्सचर है, जो आमतौर पर केवल हाई-एंड कलाई घड़ियों में ही पाई जाती है, ऐसा कर रियलमी प्रीमियम डिजाइन को सभी के लिए सुलभ बनाता है।
वॉच एस2 को बेहतरीन ग्लास कवर और एक ऐसी बॉडी के साथ तैयार किया गया है जो कलात्मक डिटेल के साथ एडवांस टेक्नोलॉजी को सहजता से मिलाता है। यह जितनी सुंदर है उतनी ही मजबूत भी है।
नीचे के हिस्से पर डार्क मेटल स्क्रीन प्रिंटिंग की गई है, जबकि टॉप पर लेजर से कैरेक्टर्स को उकेरा गया है जो टिकाऊ के साथ-साथ शानदार लुक देते हैं। यह डिजाइन साइड तक फैला हुआ है, इसमें 2.8डी कर्व्ड सरफेस है।
वॉच के मिड-फ्रेम में मशीनी सीडी टेक्सचर है, जो नाइफ ब्रश टेक्सचर के साथ खूबसूरती से कंट्रास्ट होता है।
वाटर प्लेटिंग, वैक्यूम प्लेटिंग, और एक एंटी-फिंगरप्रिंट ऑयल कोटिंग की कई परतें एक ऐसा सरफेस बनाती है जो न केवल पहनने और स्क्रैच-रेजिस्टेंस है, बल्कि फिंगरप्रिंट-प्रूफ और स्मूथ भी है। इसमें हाई-एंड स्टेनलेस स्टील ब्रश टेक्सचर है जो एक बेहतरीन ढंग से तैयार की गई इंडस्ट्रियल आर्ट पीस की याद दिलाती है।
वॉच एस2 पर 55 डिग्री सेल्सियस से लेकर माइनस 20 डिग्री सेल्सियस तक के तापमान पर भी कोई असर नहीं पड़ता। यह 120 घंटे तक की इंटेंस ह्यूमिडिटी और साल्ट स्प्रे को भी झेल सकती है, और बेदाग बनी रहती है।
इसके बटन भी बेहतरीन टिकाऊपन दिखाते हैं, इन्हें 100,000 से ज्यादा बार दबाकर सख्ती से परखा गया है, ताकि यह सुनिश्चित हो सके कि ये हर इस्तेमाल के साथ रिस्पॉन्सिव और भरोसेमंद बना रहे।
रियलमी वॉच एस2 टिकाऊ क्वालिटी का सबूत है, जो हर एडवेंचर में आपका साथ देने के लिए तैयार है। यह 30 जुलाई को लॉन्च होगी।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   24 July 2024 9:08 PM IST