फैशन: रिया चक्रवर्ती व उनके भाई शौविक ने लॉन्च किया फैशन ब्रांड

रिया चक्रवर्ती व उनके भाई शौविक ने लॉन्च किया फैशन ब्रांड
बॉलीवुड एक्ट्रेस रिया चक्रवर्ती अपने काम से ज्यादा विवादों के चलते सुर्खियों में रही हैं। एक्टर सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद लोग उन्हें विलेन के तौर पर देखने लगे। वह ड्रग्स के मामले में जेल भी गईं, लेकिन अब उनकी जिंदगी धीरे-धीरे पटरी पर वापस लौट रही है। इन दिनों वह अपने फैशन ब्रांड चैप्टर 2 को लेकर चर्चा में हैं, जिसे उन्होंने और उनके भाई शौविक चक्रवर्ती ने लॉन्च किया।

मुंबई, 13 अगस्त (आईएएनएस)। बॉलीवुड एक्ट्रेस रिया चक्रवर्ती अपने काम से ज्यादा विवादों के चलते सुर्खियों में रही हैं। एक्टर सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद लोग उन्हें विलेन के तौर पर देखने लगे। वह ड्रग्स के मामले में जेल भी गईं, लेकिन अब उनकी जिंदगी धीरे-धीरे पटरी पर वापस लौट रही है। इन दिनों वह अपने फैशन ब्रांड चैप्टर 2 को लेकर चर्चा में हैं, जिसे उन्होंने और उनके भाई शौविक चक्रवर्ती ने लॉन्च किया।

'चैप्टर 2' को लेकर रिया ने कहा, ''चैप्टर 2 के साथ, हमारा मकसद उन लोगों की आवाज को बुलंद करना है जो अपनी कहानियां लिखने की हिम्मत रखते हैं। आप जो पहनते हैं, उसमें आपका एटीट्यूड, फीलिंग्स और मोटिवेशन झलकता है। फैशन में बेहद ताकत होती है, और अपने डिजाइन के जरिए हम हर किसी का सपोर्ट बनना चाहते हैं और उन्हें प्रेरणा देना चाहते हैं।''

चैप्टर 2 के डेब्यू कलेक्शन में यूनिसेक्स फैशन शामिल है, इसमें टी-शर्ट, बॉटम वियर, कॉर्ड सेट, जैकेट, बॉडीसूट और वेस्ट जैसे कपड़े शामिल हैं। यह कलेक्शन आपको अपना स्टाइल दिखाने और अपने आप को पेश करने का मौका देता है।

एक बयान के अनुसार, यह कलेक्शन मेट्रोपॉलिटन इंस्पिरेशन और नो-जेंडर, नो-बैरियर डिजाइन का जबरदस्त ब्लेंड है। चैप्टर 2 में सिग्नेचर एसिड-वॉश प्रिंट और नए जमाने के शानदार एलिमेंट्स हैं, जबकि टी-शर्ट पर 'अन-हर्ड' और 'इंडिफरेंट' जैसी थीम के वाले मिनिमलिस्ट टेक्स्ट हैं। यह कलेक्शन आपको अपने आप को दिखाने और आजाद महसूस कराता है।

इस ब्रांड की स्थापना रिया, शोविक के साथ हरप्रीत सिंह और जिनिता सेठ ने की है।

'चैप्टर 2' के लिए डिजाइन विजन को लीड करने वाली जिनिता सेठ ने कहा, "हमारा पहला कलेक्शन सिर्फ फैशन के बारे में नहीं है, यह मजबूती, नई शुरुआत और आजादी बताने के बारे में है।''

रिया के भाई शौविक ने ब्रांड फिलॉसफी पर कहा, "हमारे लिए फैशन केवल ट्रेंड्स या एस्थेटिक के बारे में नहीं है। यह बीते कल से आजाद होने, फिर से शुरू करने और भविष्य में साहसी कदम उठाने के बारे में है, जहां हम खुद को साबित कर सकते हैं। हम चाहते हैं कि 'चैप्टर 2' पहनने वाला हर व्यक्ति सशक्त महसूस करे और अपनी आजादी को अपनाते हुए अपनी खुद की दास्तान लिखे।"

रिया की बात करें तो उन्हें आखिरी बार 2021 में मिस्ट्री थ्रिलर 'चेहरे' में देखा गया था। रूमी जाफरी द्वारा निर्देशित इस फि‍ल्‍म में अमिताभ बच्चन, इमरान हाशमी, क्रिस्टल डिसूजा, सिद्धांत कपूर, अन्नू कपूर, एलेक्स ओ'नेल, समीर सोनी, धृतिमान चटर्जी और रघुबीर यादव लीड रोल में नजर आए।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   13 Aug 2024 6:09 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story