रूसी राष्ट्रपति के भारत दौरे पर दानिश आजाद बोले, 'वैश्विक मंच पर भारत मजबूत और सशक्‍त देश'

रूसी राष्ट्रपति के भारत दौरे पर दानिश आजाद बोले, वैश्विक मंच पर भारत मजबूत और सशक्‍त देश
रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन अपने दो दिवसीय दौरे पर भारत पहुंचे हैं। आज उनके दौरे का दूसरा दिन है। पुतिन के भारत दौरे पर मंत्री दानिश आजाद अंसारी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत को मजबूत और सशक्त बनाने के लिए पूरी लगन से काम किया जा रहा है। वैश्विक मंच पर भारत ने खुद को एक मजबूत और सम्मानित देश के तौर पर स्थापित किया है।

लखनऊ, 5 दिसंबर (आईएएनएस)। रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन अपने दो दिवसीय दौरे पर भारत पहुंचे हैं। आज उनके दौरे का दूसरा दिन है। पुतिन के भारत दौरे पर मंत्री दानिश आजाद अंसारी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत को मजबूत और सशक्त बनाने के लिए पूरी लगन से काम किया जा रहा है। वैश्विक मंच पर भारत ने खुद को एक मजबूत और सम्मानित देश के तौर पर स्थापित किया है।

मंत्री दानिश आजाद अंसारी ने आईएएनएस से बातचीत में कहा कि वैश्विक मंच पर भारत ने खुद को एक मजबूत और सम्मानित देश के तौर पर स्थापित किया है और दुनिया भर के बड़े देश भारत के साथ दोस्ती का हाथ बढ़ा रहे हैं। यह बताता है कि भारत देश विश्‍व का एक ग्रोथ इंजन बना है। भारत आर्थिक और सामाजिक रूप से नेतृत्व कर रहा है। समस्‍त देशवासियों की तरफ से हम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आभार व्‍यक्‍त करते हैं। हमें पूरा विश्‍वास है कि भारत को सुरक्षित बनाने के लिए विकसित बनाने में आगे भी इसी तरह से काम होगा।

वक्फ बिल पर मंत्री दानिश आजाद अंसारी ने कहा कि वक्फ एक्ट लागू होने के बाद, केंद्र सरकार ने वक्फ प्रॉपर्टीज और उनके डॉक्यूमेंट्स को डिजिटली वेरिफाई करने के लिए उम्‍मीद पोर्टल लॉन्च किया था। डॉक्यूमेंट्स अपलोड करने के लिए छह महीने का समय दिया गया था, जिसकी आखिरी तारीख 6 दिसंबर थी। इस डेडलाइन को बढ़ाने के लिए रिक्वेस्ट की गई है। इस मुद्दे को लेकर संबंधित मंत्री से मेरी मुलाकात हुई और विस्‍तार से चर्चा की गई।

पीएम मोदी ने रूस के राष्ट्रपति को उपहार स्‍वरूप भगवद गीता भेंट किया है। इस पर भाजपा सांसद मनोज तिवारी ने कहा कि व्लादिमीर पुतिन ने भारत को जिस तरह से सम्‍मान दिया है, वह दुनिया के लिए एक बड़ा संदेश है। भारत के लिए बहुत खुशी की बात है। भगवद गीता देने के पीछे उद्देश्‍य यही है कि कर्म करते जाओ और फल की चिंता मत करो, सफलता मिलेगी।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   5 Dec 2025 6:58 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story