- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- पुणे
- /
- भाजपा सांसद मेधा कुलकर्णी की रक्षा...
New Delhi News: भाजपा सांसद मेधा कुलकर्णी की रक्षा मंत्री से मांग, पुणे कैंटोनमेंट के रख रखाव वाली जमीन को लीज पर देने की हो जांच

- भाजपा सांसद मेधा कुलकर्णी ने रक्षा मंत्री से की मांग
- कैंटोनमेंट के रख रखाव वाली जमीन को लीज पर दिए जाने की जांच हो
New Delhi News. राज्यसभा सांसद मेधा कुलकर्णी ने शुक्रवार को रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से मुलाकात कर पुणे कैंटोनमेंट बोर्ड द्वारा मैनेज की जा रही और केंद्र सरकार की लगभग तीन एकड़ जमीन के 49 प्लॉट को लीज पर दिए जाने के खिलाफ एक ज्ञापन सौंप कर मामले की जांच और उचित कार्रवाई की मांग की है। कुलकर्णी ने रक्षा मंत्री को सौंपे ज्ञापन में कहा कि पुणे कैंटोनमेंट बोर्ड के अधिकार क्षेत्र में केंद्र सरकार के स्वामित्व और कैंटोनमेंट बोर्ड-के रखरखाव वाली संपत्ति को वक्फ संपत्ति के रूप में कथित तौर पर गैर-कानूनी और मनमाने ढंग से वर्गीकृत करने से जुड़ा है।
यह भी पढ़े -हैरान और परेशान यात्री, पुणे की फ्लाइट नागपुर डायवर्ट की गई - कुछ विमान घंटों लेट, लगातार दूसरे दिन रद्द हुईं उड़ानें
डेमोस फ़ाउंडेशन सेंटर फॉर रिसर्च इन ह्यूमैनिटीज की तरफ से इस मामले की जानकारी मिली है। फाउंडेशन का कहना है कि पुणे कैंटोनमेंट के कई निवासियों ने उनसे संपर्क किया है और चिंता जताई है कि कुछ धार्मिक संगठनों ने कानूनी प्रक्रियाओं और प्रॉपर्टी कानूनों का उल्लंघन करते हुए, कुछ खास संस्थाओं को अस्थायी पट्टा अधिकार पर शुरू में आवंटित की गई ज़मीनों को गलत तरीके से वक्फ संपत्ति में बदल दिया है।
यह भी पढ़े -राज्यसभा में नियम 267 के दुरुपयोग पर सभापति ने जताई चिंता, कहा- नियम 267 लोकसभा में स्थगन प्रस्ताव के समान नहीं
भाजपा सांसद ने रक्षा मंत्री से अनुरोध किया कि वह पुणे कैंटोनमेंट एरिया में केंद्र सरकार की जमीन को वक्फ संपत्ति के तौर पर कथित गैर-कानूनी तरीके से दोबारा वर्गीकृत करने और विस्तृत जांच का आदेश दें। इसके साथ ही संबंधित अधिकारियों (डीजीडीई, कैंटोनमेंट बोर्ड, डिफेंस एस्टेट ऑफिस) को जमीन के रिकॉर्ड, लीज की शर्तों और किसी भी गैर-कानूनी बदलाव की जांच का आदेश दें।
Created On :   5 Dec 2025 7:30 PM IST












