Pune City News: किवले-रावेत-डांगे चौक-कालेवाड़ी के लिए मेट्रो की मांग

किवले-रावेत-डांगे चौक-कालेवाड़ी के लिए मेट्रो की मांग
  • सांसद श्रीरंग बारणे ने केंद्रीय शहरी विकास मंत्री खट्‌टर से की मुलाकात
  • मेट्रो विस्तार से नागरिकों को बड़ी राहत

भास्कर न्यूज, पिंपरी चिंचवड़। पिंपरी चिंचवड़ और पुणे में तेजी से बढ़ते यातायात दबाव को देखते हुए मावल लोकसभा क्षेत्र के सांसद श्रीरंग बारणे ने शहर को नए मेट्रो मार्ग की आवश्यकता बताते हुए केंद्र सरकार से किवले-रावेत-डांगे चौक-कालेवाड़ी-जगताप डेयरी से चतु:शृंगी तक नए मेट्रो कॉरिडोर की विस्तर योजना का प्रतिवेदन (डीपीआर) तैयार करने की मांग की है। सांसद बारणे ने नई दिल्ली में केंद्रीय शहरी विकास मंत्री मनोहरलाल खट्टर से मुलाकात कर इस संबंध में विस्तृत निवेदन सौंपा।

उन्होंने कहा कि पिंपरी-चिंचवड़ औद्योगिक नगरी होने के साथ-साथ देश के सबसे तेजी से विकसित होने वाले शहरी क्षेत्रों में शामिल है। पुणे और पिंपरी-चिंचवड़ में तेज शहरीकरण के चलते यातायात का दबाव लगातार बढ़ रहा है। किवले, रावेत, डांगे चौक, कालेवाड़ी और जगताप डेयरी जैसे क्षेत्रों में औद्योगिक, शैक्षणिक और आवासीय गतिविधियों का विस्तार तेजी से हो रहा है। निरंतर बढ़ती आबादी और वाहन संख्या के कारण शहर में ट्रैफिक जाम की समस्या विकराल होती जा रही है, जिसे देखते हुए मेट्रो नेटवर्क का विस्तार समय की आवश्यकता है। इन क्षेत्रों को चतु:शृंगी मेट्रो स्टेशन से जोड़ने वाले नए कॉरिडोर की काफी आवश्यकता है।

मेट्रो विस्तार से नागरिकों को बड़ी राहत

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा घोषित पुणे मेट्रो परियोजना के तहत शहर में कई मार्गों पर कार्य तेजी से चल रहा है। पिंपरी-दापोड़ी मार्ग पर मेट्रो सेवा शुरू हो चुकी है। केंद्र की मंजूरी के बाद निगड़ी से भक्ति-शक्ति चौक तक विस्तार का काम भी गति से हो रहा है, जिससे निगड़ी से पुणे तक सीधी मेट्रो कनेक्टिविटी मिलेगी। उन्होंने कहा कि प्रस्तावित नया मार्ग पिंपरी-चिंचवड़ और पुणे की ट्रैफिक समस्या के समाधान में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा और क्षेत्र के सर्वांगीण विकास को बढ़ावा देगा। सांसद बारणे ने केंद्र सरकार से आग्रह किया कि किवले-रावेत-डांगे चौक-कालेवाड़ी-जगताप डेयरी से चतु:शृंगी तक मेट्रो विस्तार की डीपीआर तैयार करने के लिए आवश्यक प्रशासनिक और तकनीकी प्रक्रिया तुरंत शुरू की जाए। यह मार्ग दोनों शहरों के लिए दीर्घकालीन और टिकाऊ यातायात समाधान साबित होगा।

Created On :   5 Dec 2025 4:03 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story