- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- पुणे
- /
- निधि की कमी से 40 हजार घरों तक न नल...
Pune City News: निधि की कमी से 40 हजार घरों तक न नल पहुंचा, न जल

- जल जीवन मिशन में तेजी के लिए अभी भी 250 करोड़ की जरूरत, मिले 38 करोड़
- प्रति व्यक्ति 55 लीटर पानी देने का लक्ष्य
भास्कर न्यूज, पुणे। जिला परिषद ‘हर घर जल’ के अंतर्गत जल जीवन मिशन योजना पर काम जरूर कर रही है, लेकिन पिछले दो महीनों से जल जीवन योजना को फंड की कमी का सामना करना पड़ रहा है। फिलहाल पुणे जिले के लगभग 40000 घर जल जीवन मिशन योजना के लाभ से वंचित हैं। योजना के लिए दिवाली के वक्त मिले 38 करोड़ रुपए ऊंट के मुंह में जीरे के समान जैसे साबित हो रहे हैं।
वर्तमान स्थिति में जिले में बड़े पैमाने पर काम चल रहे हैं और योजना पूरी करने के लिए अभी भी 250 करोड़ रुपए की जरूरत है। अफसर भी मानते हैं कि अगर पर्याप्त निधि उपलब्ध हो जाए तो कार्यों में तेजी आ सकती है। फंड की कमी से प्रशासनिक योजनाएं चरमरा रही हैं, जिससे नागरिकों को ‘स्वच्छ जल’ के लिए इंतजार करना पड़ रहा है। साथ ही जल जीवन मिशन को पूर्ण करने में सबसे बड़ी अड़चन भी धन की कमी ही है। जिले के ग्रामीण क्षेत्रों मंल घर-घर नल कनेक्शन के माध्यम से पीने के पानी की व्यवस्था की जा रही है। योजना से वंचित लोगों के पुराने नलों का कनेक्शन चालू है। विभाग ‘लाड़ली बहन योजना’ के कारण आर्थिक रूप से प्रभावित हैं। इसका परिणाम यह हुआ कि कई विभागों के पास काम पूरे करने के लिए पर्याप्त धन नहीं है, जिससे काम अधूरा है।
चार तहसीलों में ज्यादा परेशानी
वैसे तो पुणे जिले की ज्यादातर तहसीलों में काम पूरा नहीं हो पाया है, लेकिन आंबेगांव, राजगढ़, जुन्नर और पुरंदर में ज्यादा परेशानी है। जिन घरों में नल कनेक्शन नहीं हुए हैं, उनमें इन चार तहसीलों के परिवार ज्यादा हैं।
प्रति व्यक्ति 55 लीटर पानी देने का लक्ष्य
जल जीवन कार्यक्रम का मुख्य लक्ष्य ग्रामीण क्षेत्रों के हर परिवार को घर-घर नल कनेक्शन के माध्यम से प्रति व्यक्ति प्रतिदिन 55 लीटर शुद्ध, टिकाऊ, पर्याप्त, नियमित और किफायती पानी उपलब्ध कराना है। योजना में पानी की गुणवत्ता प्रभावित क्षेत्र, सूखा-प्रवण क्षेत्र को प्राथमिकता दी गई है। साथ ही हर स्कूल, आंगनवाड़ी, संस्था, ग्राम पंचायत, स्वास्थ्य केंद्र, व्यायामशाला, वाचनालय के लिए भी नल कनेक्शन के माध्यम से जल आपूर्ति का प्रावधान है।
Created On :   5 Dec 2025 3:14 PM IST












