Pune City News: ‘जुन्नर गोल्ड' आम को केंद्र सरकार से 'फार्मर्स वैरायटी' की मिली मान्यता

‘जुन्नर गोल्ड आम को केंद्र सरकार से फार्मर्स वैरायटी की मिली मान्यता
बुचकेवाड़ी के प्रयोगशील किसान भरत जाधव की बड़ी उपलब्धि

भास्कर न्यूज, जुन्नर। जुन्नर तहसील के कृषि वैभव में एक और गौरवशाली उपलब्धि जुड़ गई है। तहसील के बुचकेवाड़ी गांव के प्रयोगशील किसान भरत जाधव द्वारा विकसित आम की विशेष किस्म 'जुन्नर गोल्ड' को केंद्र सरकार से आधिकारिक तौर पर 'फार्मर्स वैरायटी' के रूप में मान्यता मिल गई है।

दिल्ली स्थित 'प्रोटेक्शन ऑफ प्लांट वैरायटी एंड फार्मर्स राइट अथॉरिटी' संस्था ने यह प्रमाण पत्र प्रदान किया है, जिसके बाद अब इस किस्म के प्रसार के सभी अधिकार किसान भरत जाधव को मिल गए हैं। जुन्नर तहसील में शिवनेरी हापूस आम के बाद 'जुन्नर गोल्ड' आम को पेटेंट मिला है।

इस सफलता में नारायणगांव स्थित कृषि विज्ञान केंद्र का बड़ा योगदान है। दो साल पहले, कृषि विज्ञान केंद्र के अध्यक्ष कृषिरत्न अनिल मेहेर को जाधव के बागान में इस विशेष और अनूठी किस्म के बारे में जानकारी मिली थी। उनके मार्गदर्शन में, केंद्र के बागवानी विशेषज्ञ भरत टेमकर और फसल संरक्षण विशेषज्ञ डॉ. दत्तात्रेय गावड़े ने बागान का दौरा किया और निरीक्षण किया। इसके बाद, 'किसान विकसित फसल किस्म संरक्षण अधिनियम' के तहत पंजीकरण के लिए एक प्रस्ताव तैयार किया गया। इसके लिए आवश्यक तकनीकी जानकारी, प्रयोगशाला में नमूनों का विश्लेषण और नाशिक स्थित फल और खाद्य पदार्थ जांच करने वाली 'अश्वमेघ इंजीनियर्स एंड कंसल्टेंट' की प्रयोगशाला से प्राप्त रिपोर्ट, इन सभी औपचारिकताओं को पूरा करके केंद्र सरकार को प्रस्ताव प्रस्तुत किया गया था। आज इस प्रक्रिया को सफलता मिली है और 'जुन्नर गोल्ड' पर आधिकारिक मुहर लग गई है।

Created On :   5 Dec 2025 3:54 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story