- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- पुणे
- /
- अवैध विज्ञापनबाजी पर मनपा की कड़ी...
Pune City News: अवैध विज्ञापनबाजी पर मनपा की कड़ी कार्रवाई

भास्कर न्यूज, पिंपरी चिंचवड़। पिंपरी-चिंचवड़ में अवैध होर्डिंग, फ्लेक्स, पोस्टर, बैनर और कियोस्क लगाकर शहर की सौंदर्य व यातायात व्यवस्था बिगाड़ने वालों पर मनपा के स्काई साइन और लाइसेंस विभाग ने सख्त रुख अपनाया है। विभाग की कार्रवाई में वर्षभर के दौरान कुल 1 लाख 77 हजार 266 अवैध विज्ञापन सामग्री हटाई गई। साथ ही 111 नागरिकों व व्यवसायियों से 23 लाख 19 हजार रुपये का जुर्माना वसूला गया तथा 17 आपराधिक मामले दर्ज किए गए।
उपायुक्त राजेश आगले ने स्पष्ट किया कि भविष्य में भी अवैध विज्ञापन लगाने वालों के खिलाफ दंडात्मक और आपराधिक कार्रवाई जारी रहेगी। उन्होंने कहा कि शहर की सुंदरता को बिगाड़ने वाले किसी भी अवैध होर्डिंग या फ्लेक्स को बख्शा नहीं जाएगा।
शहर में 1679 अधिकृत होर्डिंग
मनपा क्षेत्र में कुल 1679 होर्डिंग अधिकृत हैं, लेकिन इसके बावजूद कई जगहों पर शादी, जन्मदिन, स्वागत, धार्मिक कार्यक्रम, चुनावी गतिविधियों और निजी आयोजनों के फ्लेक्स व पोस्टर बड़ी मात्रा में लगाए जा रहे हैं। आठों क्षेत्रीय कार्यालयों की टीमों ने लगातार अभियान चलाकर ऐसी सामग्री हटाई। सभी राजनीतिक दलों को भी इस संबंध में अवगत कराया गया, लेकिन आगामी नगर निगम चुनावों के चलते अवैध विज्ञापनबाजी में बढ़ोतरी देखी जा रही है।
क्यूआर कोड और सूचना प्लेट अनिवार्य
निरीक्षण के दौरान कई विज्ञापन बोर्डों पर क्यूआर कोड और सूचना प्लेट नहीं मिली। उच्च न्यायालय के आदेशानुसार प्रत्येक अधिकृत बोर्ड के नीचे क्यूआर कोड और विज्ञापनदाता की जानकारी वाली प्लेट अनिवार्य है। जिन बोर्डों पर यह व्यवस्था नहीं होगी, उन्हें अवैध मानते हुए लाइसेंस रद्द कर दिए जाएंगे।
उपायुक्त आगले ने चेतावनी देते हुए कहा कि सभी विज्ञापनदाता तुरंत अपने बोर्डों पर क्यूआर कोड और नामपट्ट की जानकारी प्रदर्शित करें। बिना नामपट्ट वाले सभी बोर्ड अवैध माने जाएंगे।
मनपा की अपील
मनपा ने नागरिकों, संस्थानों, उद्यमियों और राजनीतिक दलों से अपील की है कि वे किसी भी सार्वजनिक स्थान पर अवैध पोस्टर, बैनर या होर्डिंग न लगाएं। केवल मनपा से अधिकृत स्थानों पर ही विज्ञापन प्रदर्शित करें।
Created On :   5 Dec 2025 6:06 PM IST












