राजनीति: राहुल गांधी ने बयान में कुछ भी गलत नहीं कहा उद्धव ठाकरे

राहुल गांधी ने बयान में कुछ भी गलत नहीं कहा  उद्धव ठाकरे
महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष के तौर पर राहुल गांधी के बयान पर अपनी बात रखी। उन्होंने राहुल के बयान को हिंदुत्व का अपमान मानने से इनकार कर दिया और कहा है कि राहुल गांधी ने कुछ भी गलत नहीं कहा है।

मुंबई, 2 जुलाई (आईएएनएस)। महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष के तौर पर राहुल गांधी के बयान पर अपनी बात रखी। उन्होंने राहुल के बयान को हिंदुत्व का अपमान मानने से इनकार कर दिया और कहा है कि राहुल गांधी ने कुछ भी गलत नहीं कहा है।

ठाकरे ने ये भी कहा कि राहुल गांधी को सदन में भगवान शिव की फोटो दिखाने से रोका गया। उन्होंने सवाल किया, "क्या यही हिंदुत्व है? हम भी जय श्रीराम बोलते हैं। प्रधानमंत्री खुलेआम प्रचार सभा में जय श्रीराम कहते हैं, लेकिन संसद में अगर भाजपा के अलावा कोई और कहे तो क्या वह अपराध है? मैं नहीं मानता कि राहुल गांधी ने हिंदुत्व का अपमान किया है। मैं ये साफ कहता हूं कि भाजपा हिंदुत्व नहीं है। हम भी हिंदू हैं और हम ना तो हिंदुत्व का अपमान करेंगे और ना इसका अपमान सहेंगे। इसमें राहुल गांधी भी आते हैं।"

ठाकरे ने भाजपा के हिंदुत्व पर कटाक्ष करते हुए आगे कहा, "ये झूठा प्रचार है कि भाजपा ही हिंदुत्व है। हमारा हिंदुत्व पवित्र है जिसके आसपास भाजपा आती भी नहीं। भाजपा ने लोगों को उल्लू बनाने के लिए हिंदुत्व का एक नकाब पहना है। विधान परिषद में भी यही माहौल बनाने की कोशिश की गई कि हिंदुत्व का अपमान हुआ। हिंदुत्व का अपमान नहीं हुआ। साथ ही मैं यह भी कहना चाहता हूं कि लोकसभा में कुछ लोगों ने अपनी शपथ के समय जय संविधान का नारा दिया तो उनको रोका गया। जय संविधान कहना कब से गुनाह हो गया? मैं अपील करता हूं कि इसका निषेध करने का प्रस्ताव लाएं।

उद्धव ठाकरे ने आगे कहा कि भाजपा हमको हिंदुत्व नहीं सिखाए। वर्ना उनको अपनी खुद की कुंडली निकालनी होगी। आप कुछ भी करें तो वह प्रजातंत्र है और हम जो भी करें तो वह अपराध है। यह सब नहीं चलेगा।

बता दें, राहुल गांधी ने नेता विपक्ष के तौर पर सदन में अपनी पहली स्पीच में भाजपा के ऊपर जमकर हमला बोला था। राहुल गांधी ने सत्तारूढ़ पार्टी पर सांप्रदायिक आधार पर लोगों को बांटने का आरोप लगाया था। इस दौरान राहुल ने ये भी कहा था कि जो लोग खुद को हिंदू कहते हैं वे चौबीसो घंटे हिंसा और नफरत फैलाने में लगे हुए हैं।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   2 July 2024 6:08 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story