राष्ट्रीय: कारगिल विजय दिवस पर सतपाल महराज ने दी शहीदों को श्रद्धांजलि
हरिद्वार, 26 जुलाई (आईएएनएस)। कारगिल विजय दिवस की 25वीं वर्षगांठ पर उत्तराखंड सरकार में मंत्री सतपाल महराज ने शहीदों को श्रद्धांजलि दी। उन्होंने उन शूरवीरों को याद किया जिन्होंने मां भारती के लिए सर्वस्व अर्पित कर दिया।
उन्होंने कारगिल विजय दिवस के मौके पर शहीदों को श्रद्धांजलि दी। हरिद्वार के ऋषिकुल स्नातकोत्तर आयुर्वेदिक महाविद्यालय सभागार में शहीदों को नमन करने के बाद पत्रकारों से बात करते हुए कहा, “आज हम कारगिल के शहीदों को याद कर रहे हैं। यह दिन भारतीय सेना के अद्म्य साहस, कुशल युद्ध नीति, वीरता, जवानों की बहादुरी, शौर्य और पराक्रम का प्रतीक है। मैं कारगिल दिवस मनाते हुए सभी बहादुर जवानों को श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं”।
बता दें, प्रदेश में कारगिल विजय दिवस पर कई कार्यक्रमों का आयोजन किया गया है। ऐसा ही एक आयोजन राजधानी देहरादून में किया गया। यहां सीएम पुष्कर सिंह धामी ने भी 5 बड़े ऐलान किए। जिसमें शहीद के आश्रितों की सहायता राशि 10 लाख से बढ़ाकर 50 लाख रुपए, वीरगति प्रमाण पत्र प्राप्त होने के उपरांत सरकारी नौकरी के लिए आवेदन की अवधि दो वर्ष से बढ़ाकर पांच वर्ष करने और शहीद आश्रितों हेतु जिलाधिकारी कार्यालय में पद न होने पर अन्य विभागों में नौकरी प्रदान करने के साथ ही सैनिक कल्याण विभाग में कार्यरत संविदा कर्मियों को उपनल (उत्तराखंड पूर्व सैनिक कल्याण निगम लिमिटेड) कर्मियों के समतुल्य अवकाश देने की घोषणा की।
सीएम ने इसकी जानकारी सोशल मीडिया के जरिए भी दी है। इसमें उन्होंने शहीदों के परिजनों को सम्मानित करने की बात कही है।
--- आईएएनएस
पीएसएम/केआर
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   26 July 2024 3:35 PM IST