देश की शीर्ष 10 में सात कंपनियों का मार्केटकैप 88,635 करोड़ रुपए घटा

देश की शीर्ष 10 में सात कंपनियों का मार्केटकैप 88,635 करोड़ रुपए घटा
भारत की शीर्ष 10 में से सात कंपनियों का मार्केट कैप इस हफ्ते 88,635 करोड़ रुपए घट गया है। इसकी वजह बाजार में उच्च स्तरों से मुनाफावसूली होना था।

मुंबई, 9 नवंबर (आईएएनएस)। भारत की शीर्ष 10 में से सात कंपनियों का मार्केट कैप इस हफ्ते 88,635 करोड़ रुपए घट गया है। इसकी वजह बाजार में उच्च स्तरों से मुनाफावसूली होना था।

जिन कंपनियों के मार्केटकैप में कमी दर्ज की गई है, उनमें भारती एयरटेल, टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (टीसीएस), हिंदुस्तान यूनीलीवर, रिलायंस इंडस्ट्रीज, एचडीएफसी बैंक, इन्फोसिस और आईसीआईसीआई बैंक का नाम शामिल है।

भारती एयरटेल का बाजार मूल्यांकन 30,506 करोड़ रुपए घटकर 11.41 लाख करोड़ रुपए रह गया है, जबकि टीसीएस का बाजार पूंजीकरण 23,680 करोड़ रुपए घटकर 10.82 लाख करोड़ रुपए हो गया है।

हिंदुस्तान यूनीलीवर का बाजार मूल्यांकन 12,253 करोड़ रुपए घटकर 5.67 लाख करोड़ रुपए रह गया और रिलायंस इंडस्ट्रीज का मूल्यांकन 11,164 करोड़ रुपए घटकर 20 लाख करोड़ रुपए हो गया है।

एचडीएफसी बैंक का बाजार पूंजीकरण 7,304 करोड़ रुपए घटकर 15.11 लाख करोड़ रुपए रह गया, जबकि इन्फोसिस और आईसीआईसीआई बैंक का बाजार पूंजीकरण क्रमश: 2,139 करोड़ रुपए और 1,588 करोड़ रुपए कम हो गया है।

दूसरी तरफ, एसबीआई, एलआईसी और बजाज फाइनेंस के मार्केट में इजाफा देखने को मिला है।

भारतीय जीवन बीमा निगम (एलआईसी) का बाजार मूल्यांकन 18,469 करोड़ रुपए बढ़कर 5.84 लाख करोड़ रुपए हो गया, जबकि भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) का बाजार मूल्यांकन 17,492 करोड़ रुपए बढ़कर 8.82 लाख करोड़ रुपए हो गया है।

बजाज फाइनेंस का मार्केटकैप भी 14,965 करोड़ रुपए बढ़कर 6.63 लाख करोड़ रुपए हो गया है।

भारतीय शेयर बाजार के लिए अगला हफ्ता काफी अहम रहने वाला है। दूसरी तिमाही के नतीजे, खुदरा और थोक महंगाई डेटा और आर्थिक आंकड़ों से बाजार की आगे की दिशा तय होगी।

अगले हफ्ते बजाज फाइनेंस, ओएनजीसी, बजाज फिनसर्व, बायोकॉन, अशोक लीलैंड, एशियन पेंट्स, टाटा स्टील, बीपीसीएल, मैरिको और ऑयल इंडिया जैसी प्रमुख कंपनियों की ओर से नतीजे जारी किए जाएंगे।

सरकार की ओर से 12 नवंबर को महंगाई का डेटा जारी किया जाएगा। महंगाई का डेटा बाजार के लिए काफी अहम माना जाता है। इससे मांग और आपूर्ति की स्थिति की जानकारी मिलती है।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   9 Nov 2025 5:30 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story