फैशन: मधुबाला के लुक को पर्दे पर दोबारा जीवंत करेंगी शहनाज गिल
मुंबई, 26 मार्च (आईएएनएस)। बॉलीवुड एक्ट्रेस शहनाज गिल ने बताया कि वह क्यों बीते जमाने की मशहूर एक्ट्रेस मधुबाला के लुक को एक बार फिर पर्दे पर जीवंत करना चाहती हैं।
एफडीसीआई के साथ भागीदारी में लैक्मे फैशन वीक के मौके पर शहनाज ने आईएएनएस को बताया, ''मुझे बीते जमाने की एक्ट्रेसेस बहुत पसंद हैं। वह बहुत आकर्षक थीं और उनकी सुंदरता बेहद नैसर्गिक थी। मधुबाला को दोबारा पर्दे जीवंत करना बेस्ट है।''
शहनाज ने रियल लाइफ में फैशन को लेकर भी बात की। असल जिंदगी में आउटफिट के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा, ''मैं घर पर बहुत कैजुअल रहती हूँ। आप आमतौर पर मुझे शॉर्ट्स और मेरे भाई की टी-शर्ट में पाएँगे। मैं घर पर एक आम लड़की हूँ।''
शहनाज ने कहा, ''हर दिन एक नया एक्सपीरियंस है। मैं लाइफ में सब कुछ आजमाना और सब कुछ एक्सपीरियंस करना चाहती हूँ। मैं ऐसी नहीं हूँ कि मुझे कोई खास लुक चाहिए।''
एक्ट्रेस ने आगे कहा, "मैं हॉट दिखना चाहती हूँ और मैं एक्सपेरिमेंटल हूँ। मुझे कुछ भी पहनाओ और मैं इसे बहुत अच्छे से कैरी करूँगीं।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   17 March 2024 4:41 PM IST