राजनीति: शिवराज सिंह चौहान और दुष्यंत गौतम ने राजस्थान सीएम भजनलाल शर्मा से की मुलाकात
जयपुर, 13 जुलाई (आईएएनएस)। राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान से मुलाकात की। शिवराज सिंह चौहान राजस्थान दौरे पर हैं।
जयपुर में मुख्यमंत्री आवास पर सीएम भजनलाल शर्मा और पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान के बीच ये मुलाकात हुई है। इस दौरान प्रदेश में कृषि एवं किसान कल्याण तथा ग्रामीण विकास से संबंधित विषयों पर सार्थक चर्चा हुई।
सीएम भजनलाल शर्मा ने इस मुलाकात की तस्वीर अपने सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म एक्स पर शेयर की है। उन्होंने मुलाकात की तस्वीर शेयर कर लिखा, "आपरो घणो घणो अभिनंदन सा! अन्नदाता किसानों के समग्र कल्याण हेतु निरंतर क्रियाशील माननीय केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान "मामा" जी के वीर धरा राजस्थान आगमन पर मुख्यमंत्री आवास पधारने पर उनका आत्मीय स्वागत एवं अभिनंदन किया।"
सीएम शर्मा ने भाजपा राष्ट्रीय महामंत्री दुष्यंत गौतम से भी मुलाकात की। मुलाकात की तस्वीर शेयर करते हुए सीएम ने लिखा, "पधारो सा... भाजपा राष्ट्रीय महामंत्री श्री दुष्यंत गौतम जी के राजस्थान आगमन पर मुख्यमंत्री आवास पर उनका हार्दिक स्वागत एवं अभिनंदन किया।"
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   13 July 2024 1:34 PM IST