अपराध: दुकानदार के सिम को पोर्ट कराकर नौ लाख की धोखाधड़ी, आरोपी बदायूं से गिरफ्तार
नोएडा, 16 जुलाई (आईएएनएस)। साइबर क्राइम थाना नोएडा पुलिस ने एक शख्स के सिम को पोर्ट कराने के बाद यूपीआई लॉगिन करके नौ लाख रुपए की धोखाधड़ी करने वाले को यूपी के बदायूं से गिरफ्तार किया है।
पुलिस ने बताया कि सेक्टर-36 साइबर क्राइम थाने में मामला दर्ज कराया गया था। इसमें कहा गया कि उसके बैंक खातों से 9.15 लाख रुपए की धोखाधड़ी की गई।
मामले में गिरफ्तार आरोपी ने बताया कि उसने अपने साथियों के साथ मिलकर पिछले साल 12 अगस्त को पीड़ित के ग्रेटर नोएडा में राशन की दुकान पर जाकर कॉल करने के नाम पर मोबाइल लिया और सिम पोर्ट की रिक्वेस्ट कर दी। इसके बाद पोर्ट रिक्वेस्ट से आए नंबर को नोट किया। फिर, दूसरी कंपनी का सिम कार्ड ले लिया।
आरोपी ने 12 से 14 अगस्त 2023 तक पीड़ित की यूपीआई को अपने मोबाइल पर लॉगिन कर धोखाधड़ी की घटना को अंजाम दिया। पुलिस ने बताया कि अभियुक्त ओमबीर (22) बदायूं का रहने वाला है।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   16 July 2024 7:32 PM IST