अपराध: पटना में बालू कारोबारी की गोली मारकर हत्या, कुछ वर्ष पहले भाई ने भी गंवाई थी जान

पटना, 10 जुलाई (आईएएनएस)। बिहार में विपक्ष कानून-व्यवस्था को लेकर लगातार सवाल उठाता रहा है। इस बीच, पटना जिले के रानी तालाब इलाके में अपराधियों ने गुरुवार की शाम एक बालू कारोबारी की गोली मारकर हत्या कर दी और फरार हो गए।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक, मृतक व्यक्ति की पहचान रामाकांत यादव के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि मृतक रामाकांत यादव शाम को अपने घर के बाहर बगीचे में टहल रहे थे तभी एक बाइक पर सवार होकर आए अपराधियों ने अचानक से रामाकांत यादव पर फायरिंग कर दी।
रामाकांत यादव गोली लगने के बाद जमीन पर गिर गए और अपराधी फरार हो गए। गोली की आवाज सुनने के बाद परिवार के लोग और ग्रामीण आनन-फानन में रामाकांत यादव को स्थानीय अस्पताल ले गए, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। मृतक रामाकांत यादव पिछले कई सालों से बालू के कारोबार से जुड़े हुए थे। यह इलाका बालू व्यवसाय के रूप में चर्चित रहा है।
घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस भी घटनास्थल पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी। पुलिस गांव के लोगों व परिवार से पूछताछ में जुट गई है। पुलिस गांव के लोगों से घटना के विषय में जानकारी ले रही है।
फिलहाल हत्या के कारणों का पता नहीं चल सका है। स्थानीय लोगों की मानें तो कुछ वर्ष पूर्व इनके बड़े भाई की भी अपराधियों ने हत्या कर दी थी।
उल्लेखनीय है कि पिछले शुक्रवार को अपराधियों ने पटना के गांधी मैदान थाना क्षेत्र में व्यवसायी गोपाल खेमका की गोली मारकर हत्या कर दी थी। इस मामले में पुलिस ने शूटर सहित साजिशकर्ता को गिरफ्तार करने में सफलता पाई है।
--आईएएनएस
एमएनपी/डीएससी
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   10 July 2025 8:10 PM IST