एसआईआर प्रक्रिया को समय पूर्व खत्म कराने का बीएलओ पर डाला जा रहा दबाव सपा नेता उदयवीर सिंह

एसआईआर प्रक्रिया को समय पूर्व खत्म कराने का बीएलओ पर डाला जा रहा दबाव सपा नेता उदयवीर सिंह
समाजवादी पार्टी के नेता उदयवीर सिंह ने शुक्रवार को मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) के कार्यों में जुटे बीएलओ अधिकारियों पर अत्यधिक दबाव डाले जाने पर चिंता जाहिर की।

लखनऊ, 5 दिसंबर (आईएएनएस)। समाजवादी पार्टी के नेता उदयवीर सिंह ने शुक्रवार को मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) के कार्यों में जुटे बीएलओ अधिकारियों पर अत्यधिक दबाव डाले जाने पर चिंता जाहिर की।

उन्होंने समाचार एजेंसी आईएएनएस से बातचीत में एसआईआर प्रक्रिया को निर्धारित समय अवधि से पहले पूर्ण कराने को लेकर बीएलओ पर काम का दबाव बनाया जा रहा है। काम का दबाव इस कदर बढ़ा रहा है कि अब उनकी जान भी खतरे में आ चुकी है। बीएलओ को मतदाता सूची की प्रक्रिया को संपन्न कराने के लिए पर्याप्त समय दिया जाना चाहिए। इस संबंध में सुप्रीम कोर्ट की तरफ से भी निर्देश दिया जा चुका है।

सपा नेता उदयवीर सिंह ने कहा कि एसआईआर के पूरे आंकड़े सार्वजनिक होने चाहिए, ताकि स्पष्ट हो सके कि अब तक कितना काम हो चुका है। जब तक इस संबंध में आंकड़े सार्वजनिक नहीं होंगे, तब तक यह बात साफ नहीं हो पाएगी कि मतदाता सूची के संबंध में कितने काम हुए हैं और लोगों के बीच में पसोपेश का माहौल बना रहेगा। लिहाजा लोगों के बीच में संदेह की स्थिति नहीं बनी रहे।

उन्होंने कहा कि आज का जमाना कंप्यूटर का है। आंकड़े आसानी से सार्वजनिक हो सकते हैं। मुझे नहीं लगता है कि इससे किसी को कोई आपत्ति होगी।

उदयवीर सिंह ने कहा कि मतदाता सूची की प्रक्रिया को संपन्न कराने की दिशा में अगर आपको किसी मृत या फर्जी मतदाताओं के बारे में जानकारी मिलती है, तो आपको ज्यादा हैरान या परेशान होने की जरूरत नहीं है। आमतौर पर इस तरह की स्थिति मतदाता सूची की प्रक्रिया को संपन्न कराने में देखने को मिलती ही है।

उन्होंने कहा कि फ्लाइट्स के रद्द होने की वजह से आम यात्रियों को विभिन्न प्रकार की चुनौतियों का सामना करना पड़ रहा है। ऐसी स्थिति में केंद्र सरकार को बिना समय गंवाए तत्काल इस दिशा में ध्यान देना होगा, ताकि यात्रियों को परेशानियों का सामना नहीं करना पड़े।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   5 Dec 2025 6:49 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story