New Delhi News: लोकसभा में उठी टीईटी को खत्म करने की मांग, संजय देशमुख ने कहा - खतरे में लाखों शिक्षकों का भविष्य

लोकसभा में उठी टीईटी को खत्म करने की मांग, संजय देशमुख ने कहा - खतरे में लाखों शिक्षकों का भविष्य
  • लाखों शिक्षकों का भविष्य खतरे मेंः संजय देशमुख
  • टीईटी को खत्म करने की मांग

New Delhi News. यवतमाल-वाशिम से शिवसेना (उद्धव) सांसद संजय देशमुख ने शुक्रवार को लोकसभा में केंद्र सरकार से शिक्षक योग्यता परीक्षा (टीईटी) को खत्म करने की मांग की। उन्होंने कहा कि टीईटी को अचानक और पिछली तारीख से आवश्यक करने से लाखों शिक्षकों का भविष्य खतरे में पड़ गया है, जो साफ तौर पर नाइंसाफी है।

देशमुख ने कहा कि कई शिक्षक पूरी तरह से सही प्रक्रिया से नियुक्त हुए थे और उस समय टीईटी की शर्त नहीं थी। अब, सालों बाद यह कहना गलत है कि “टीईटी पास करो, नहीं तो नौकरी नहीं”। ग्रामीण और आदिवासी इलाकों में शिक्षा व्यवस्था ऐसे ही शिक्षकों से चल रही है और अगर उन्हें असुरक्षित किया गया, तो छात्रों के भविष्य के लिए गंभीर नतीजे होंगे। शिवसेना (उद्धव) सांसद ने कहा कि शिक्षकों का अनुभव और प्रदर्शन ही उनकी असली योग्यता है।

Created On :   5 Dec 2025 7:21 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story