New Delhi News: शौर्य पाटिल आत्महत्या मामले में हाई कोर्ट ने दिल्ली पुलिस से मांगी स्टेटस रिपोर्ट

- सेंट कोलंबस स्कूल के छात्र शौर्य पाटिल आत्महत्या मामला
- हाई कोर्ट ने दिल्ली पुलिस से मांगी स्टेटस रिपोर्ट
New Delhi News. दिल्ली हाई कोर्ट ने सेंट कोलंबस स्कूल के छात्र शौर्य पाटिल के आत्महत्या मामले में दिल्ली पुलिस से स्टेटस रिपोर्ट मांगी है। शौर्य के पिता प्रदीप पाटिल ने हाई कोर्ट के समक्ष अर्जी दाखिल कर अपने बेटे के आत्महत्या मामले की जांच केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) से कराने की मांग की है। अब इस मामले की अगली सुनवाई 12 मार्च को होगी।
दिल्ली पुलिस की ओर हाई कोर्ट में पेश हुए अधिवक्ता संजय लाउ ने अपना पक्ष रखते हुए कहा कि अगर शौर्य के माता-पिता पुलिस की जांच से संतुष्ट नहीं हैं, तो वे केस क्राइम ब्रांच को सौंपने के लिए तैयार हैं। दूसरी ओर, प्रदीप पाटिल की ओर से पेश हुए अधिवक्ता प्रीतिश सभरवाल ने कहा कि केस दर्ज करने में चार घंटे की देरी हुई और पुलिस ने शौर्य के माता-पिता से कहा था कि वे संबंधित स्कूल का नाम केस में शामिल न करें।
उल्लेखनीय है कि सेंट कोलंबस स्कूल में दसवीं कक्षा में पढ़ने वाले छात्र शैर्य पाटिल ने प्रिंसिपल और शिक्षकों द्वारा प्रताड़ित किए जाने के कारण विगत 18 नवंबर को राजेंद्र नगर मेट्रो स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर 2 से नीचे सड़क पर कूदकर आत्महत्या कर ली थी।
Created On :   4 Dec 2025 8:06 PM IST












