- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- भोपाल
- /
- शिवराज ने कहा - मोदी सरकार का एक ही...
New Delhi News: शिवराज ने कहा - मोदी सरकार का एक ही फॉर्मूला, किसानों का कल्याण

- 50 प्रतिशत मुनाफा देकर एमएसपी पर हो रही फसल खरीदी
- किसानों के कल्याण का आश्वासन
New Delhi News. केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने शुक्रवार को कहा कि मोदी सरकार का एक ही फार्मूला है, किसानों का कल्याण। इसके तहत केंद्र सरकार ने उत्पादन बढ़ाने,लागत घटाने और उत्पादन के ठीक दाम देने, ये तीनों काम किए हैं। शिवराज सिंह चौहान ने राज्यसभा में प्रश्नकाल के दौरान पूछे गए एक सवाल के जवाब में कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में सरकार ने वर्ष 2019 में तय किया कि लागत पर 50 प्रतिशत मुनाफा देकर एमएसपी तय की जाएगी, वहीं अब किसानों से तुअर, मसूर व उड़द 100 प्रतिशत खरीदी जाएगी, जबकि पूर्ववर्ती यूपीए सरकार ने तो कह दिया था कि लागत पर सीधे 50 प्रतिशत बढ़ोतरी निर्धारित करने से मंडी में विकृति आ सकती है।
केंद्रीय मंत्री ने बताया कि सरकार स्वामीनाथन आयोग की सिफारिशों को पूरी तरह मानते हुए कुल लागत पर 50 प्रतिशत मुनाफा देकर एमएसपी पर फसल खरीदी कर रही है और कई फसलों पर तो 50 प्रतिशत से ज्यादा दाम भी देने का काम हो रहा है । उन्होंने बताया कि सरकार ने तय किया है कि तुअर, मसूर, उड़द राज्य सरकार अगर कम खरीदेगी या नहीं खरीदेगी तो नैफेड जैसी एजेंसी के माध्यम से सीधे भी हम खरीदने का काम करेंगे, ताकि किसानों को ठीक दाम मिल सके। शिवराज ने बताया कि शिवराज सिंह ने बताया कि 2004 से 2014 के बीच सभी खरीफ की जो एमएसपी फसलें थी, वो केवल 46 करोड़ 89 लाख मीट्रिक टन खरीदी गई थी, जबकि मोदी सरकार ने 81 करोड़ 86 लाख मीट्रिक टन खरीदी की हैं।
Created On :   5 Dec 2025 7:01 PM IST












