बॉलीवुड: राष्ट्रपति भवन में प्रदर्शित की जाएगी 'कर्तम भुगतम', फिल्म निर्माता ने जताई खुशी

राष्ट्रपति भवन में प्रदर्शित की जाएगी कर्तम भुगतम, फिल्म निर्माता ने जताई खुशी
फिल्म निर्माता-अभिनेता सोहम पी शाह की श्रेयस तलपड़े, अक्षा परदासनी, मधु और विजय राज स्टारर साइकोलॉजिकल थ्रिलर फिल्म 'कर्तम भुगतम' रविवार को राष्ट्रपति भवन में सूचना और प्रसारण मंत्रालय के अधिकारियों के लिए प्रदर्शित की जाएगी।

मुंबई, 19 मई (आईएएनएस)। फिल्म निर्माता-अभिनेता सोहम पी शाह की श्रेयस तलपड़े, अक्षा परदासनी, मधु और विजय राज स्टारर साइकोलॉजिकल थ्रिलर फिल्म 'कर्तम भुगतम' रविवार को राष्ट्रपति भवन में सूचना और प्रसारण मंत्रालय के अधिकारियों के लिए प्रदर्शित की जाएगी।

सोहम ने कहा, " सूचना और प्रसारण मंत्रालय के अधिकारियों ने 'कर्तम भुगतम' देखने में दिलचस्पी दिखाई, यह हमारे लिए सम्मान की बात है।"

उन्होंने कहा,'' इतने प्रतिष्ठित दर्शकों के साथ अपना काम को शेयर करने का अवसर पाना सौभाग्य की बात है।''

17 मई को फिल्म के सिनेमाघरों में रिलीज होने के दो दिन यह राष्ट्रपति भवन में दिखाई जा रही है।

गांधार फिल्म्स एंड स्टूडियो प्राइवेट लिमिटेड की ओर से कहा गया कि यह हमारे लिए एक महत्वपूर्ण अवसर है। सूचना और प्रसारण मंत्रालय के अधिकारियों के समक्ष 'कर्तम भुगतम' का प्रदर्शन हमारी पूरी टीम की कड़ी मेहनत और समर्पण का प्रमाण है।''

'कर्तम भुगतम' का अर्थ है- "जैसी करनी वैसी भरनी", फिल्म का सार है कि जो करोगे, वो भुगतोगे।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   19 May 2024 4:40 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story