धर्म: महाकुंभ आस्था का अड्डा है धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री

महाकुंभ आस्था का अड्डा है  धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री
मध्य प्रदेश के छतरपुर जिले में स्थित बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने कहा है कि महाकुंभ राजनीतिक बयानबाजी का अड्डा नहीं, यह तो आस्था का अड्डा है।

छतरपुर, 5 फरवरी (आईएएनएस)। मध्य प्रदेश के छतरपुर जिले में स्थित बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने कहा है कि महाकुंभ राजनीतिक बयानबाजी का अड्डा नहीं, यह तो आस्था का अड्डा है।

बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने संवाददाताओं द्वारा पिछले दिनों प्रयागराज में हुई मौतों को लेकर दिए गए एक बयान के सवाल पर कहा कि मुझे इस बात का बहुत दुख है और हृदय में पीड़ा है। उसको लोगों ने जिस तरह से समझा है, मेरा मतलब वो नहीं था। राजनेता अपना-अपना काम कर रहे हैं, सनातन राजनीति का अड्डा नहीं है, हिंदुत्व राजनीति का अड्डा नहीं है। महाकुंभ राजनीति का बयानबाजी का अड्डा नहीं है। होने वाली घटना शव और शिव पर टिप्पणी करने का अड्डा नहीं है। यह तो आस्था का अड्डा है, भरोसे का अड्डा है, संगम का अड्डा है।

बताया गया है कि बागेश्वर धाम में होने वाले बुंदेलखंड महोत्सव की तैयारी हो रही है। इसी क्रम में सर्व समाज के 251 कन्याओं के विवाह को लेकर पं. धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने बैठक ली। उन्होंने बताया कि 26 फरवरी को 251 कन्याओं का विवाह होगा। इसमें 108 आदिवासी समाज की बेटियों के साथ अन्य समाज की बेटियां शामिल होंगी। इतना ही नहीं, जात-पात की ऊंच-नीच की कुरीति को मिटाने के लिए दूल्हों को घोड़े पर बैठाकर सम्मान किया जाएगा।

उन्होंने बताया कि 23 फरवरी को कैंसर हॉस्पिटल का भूमि पूजन किया जाना है, इसमें देश की जानी-मानी हस्तियां शामिल होंगी। पहले चरण में तीन वर्ष में 100 बिस्तर का सर्व सुविधा युक्त हॉस्पिटल बनकर तैयार होगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को कैंसर हॉस्पिटल भूमि पूजन का निमंत्रण दिया गया है।

--आईएएनएस

एसएनपी/सीबीटी

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   5 Feb 2025 11:00 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story