राजनीति: मतदाता पुनरीक्षण वोटिंग से वंचित करने की कोशिश, सेक्युलर पार्टियों को होगा नुकसान एसटी हसन

मुरादाबाद, 18 जुलाई (आईएएनएस)। समाजवादी पार्टी के नेता और पूर्व सांसद एसटी हसन ने शुक्रवार को 'मतदाता पुनरीक्षण' को मुस्लिम विरोधी बताया और आशंका जताई कि दस्तावेजों के अभाव में सिर्फ मुस्लिम मतदाताओं को ही मतदान से वंचित किया जाएगा। इससे अगर किसी का सबसे ज्यादा नुकसान होगा, तो वो मुस्लिम मतदाताओं का होगा।
उन्होंने समाचार एजेंसी आईएएनएस से बातचीत में बताया कि मुस्लिम मतदाता मूल रूप से सेक्युलर पार्टियों को ही वोट देते हैं। ऐसी स्थिति में निश्चित तौर पर किसी राजनीतिक दल का नुकसान होगा, तो वो सेक्युलर पार्टियों का ही होगा। रही बात सांप्रदायिक पार्टियों की, तो ये लोग साम, दाम, दंड, भेद का इस्तेमाल करके चुनाव जीत ही जाते हैं। इन्हें कोई फर्क नहीं पड़ता है।
इसके अलावा, पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने चुनाव आयोग पर रोहिंग्या और बांग्लादेशियों के नाम पर मतदाताओं के नाम हटाए जाने को ‘साजिश’ करार दिया, जिस पर एसटी हसन ने कहा कि इस बात में कोई दो राय नहीं है कि चुनाव आयोग भाजपा की बी टीम के रूप में काम कर रही है। चुनाव आयोग केवल राजनीतिक स्थिति को भाजपा के पक्ष में करने का प्रयास करती है, जिसे किसी भी कीमत पर स्वीकार नहीं किया जा सकता है।
एसटी हसन ने हाल ही में रामपुर सहित अन्य जगहों पर हुए उपचुनाव का जिक्र करते हुए कहा कि चुनाव आयोग अपनी कार्यशैली की वजह से सवालों के कठघरे में है। अब चुनाव आयोग की विश्वसनीयता खतरे में है। उपचुनाव में कई लोगों को मतदान से रोक दिया गया और कई के तो नाम भी गायब थे।
सावन में कांवड़ यात्रियों के हुड़दंग को लेकर सपा नेता ने कहा कि कांवड़ यात्रा हिंदुओं की पवित्र यात्रा है। इस दौरान हमारे हिंदू भाई अपने पालनहार की पूजा करते हैं, उन्हें जल चढ़ाते हैं। इस दौरान हर एक भक्त को पवित्र रहना पड़ता है। इसके बावजूद अगर कुछ लोग कांवड़ यात्रा की आड़ में हुड़दंग मचा रहे हैं, तोड़फोड़ कर रहे हैं, लड़ाई-झगड़ा कर रहे हैं, तो ऐसे लोगों को यह समझना चाहिए कि वो खुद को सरकारी मेहमान नहीं समझें। कहीं उनको यह गलतफहमी हो रही हो कि डीजीपी उनके ऊपर फूल बरसा रहे हैं, तो वो खुद को सरकारी मेहमान समझ रहे हों। यह बिल्कुल भी ठीक नहीं है। कांवड़ यात्रा की अपनी एक गरिमा है, उन्हें इसकी गरिमा बनाकर रखनी चाहिए।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   18 July 2025 3:41 PM IST