विज्ञान/प्रौद्योगिकी: टीसीएस का मुनाफा जून तिमाही में 6 प्रतिशत बढ़ा, कंपनी ने 11 रुपए के अंतरिम डिविडेंड का किया ऐलान

टीसीएस का मुनाफा जून तिमाही में 6 प्रतिशत बढ़ा, कंपनी ने 11 रुपए के अंतरिम डिविडेंड का किया ऐलान
आईटी सेक्टर की दिग्गज कंपनी टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (टीसीएस) ने गुरुवार को वित्त वर्ष 26 के पहले तिमाही के नतीजों का ऐलान किया। अप्रैल-जून तिमाही में कंपनी का मुनाफा सालाना आधार पर 6 प्रतिशत बढ़कर 12,760 करोड़ रुपए हो गया है।

मुंबई, 10 जुलाई (आईएएनएस)। आईटी सेक्टर की दिग्गज कंपनी टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (टीसीएस) ने गुरुवार को वित्त वर्ष 26 के पहले तिमाही के नतीजों का ऐलान किया। अप्रैल-जून तिमाही में कंपनी का मुनाफा सालाना आधार पर 6 प्रतिशत बढ़कर 12,760 करोड़ रुपए हो गया है।

जून तिमाही में टीसीएस की ऑपरेशंस से आय सालाना आधार पर 1.3 प्रतिशत बढ़कर 63,437 करोड़ रुपए हो गई है।

आईटी दिग्गज की ओर से एक रुपए के फेस वैल्यू वाले शेयर पर 11 रुपए के अंतरिम डिविडेंड का ऐलान किया गया है।

कंपनी ने एक्सचेंज फाइलिंग में कहा, "अंतरिम डिविडेंड का भुगतान सोमवार, 4 अगस्त, 2025 को कंपनी के इक्विटी शेयरधारकों को किया जाएगा।"

टीसीएस के मुख्य कार्यकारी अधिकारी एवं प्रबंध निदेशक के. कृतिवासन ने कहा, "निरंतर ग्लोबल मैक्रो-इकॉनोमिक और जियो-पॉलिटिकल अनिश्चितताओं के कारण मांग में कमी आई है। सकारात्मक पक्ष यह रहा कि सभी नई सेवाओं में अच्छी वृद्धि हुई। इस तिमाही के दौरान हमने कई बेहतरीन सौदे देखे हैं।"

उन्होंने कहा कि कंपनी लागत अनुकूलन, वेंडर कंसोलिडेशन और एआई-आधारित बिजनेस ट्रांसफॉरमेशन के माध्यम से अपने ग्राहकों को उनके व्यवसाय को प्रभावित करने वाली चुनौतियों से निपटने में मदद करने के लिए उनके साथ निकटता से जुड़ी हुई है।

टीसीएस की फाइलिंग के अनुसार, परिचालन मार्जिन में तिमाही आधार पर वृद्धि हुई है। वित्त वर्ष की पहली तिमाही में ईबीआईटी मार्जिन 30 आधार अंक बढ़कर 24.5 प्रतिशत हो गया, जो चौथी तिमाही में 24.2 प्रतिशत था।

टीसीएस के कार्यकारी निदेशक-अध्यक्ष और मुख्य परिचालन अधिकारी, आरती सुब्रमण्यन ने कहा, "विभिन्न उद्योगों में ग्राहक उपयोग-आधारित दृष्टिकोण से अपना ध्यान आरओआई आधारित एआई स्केलिंग की ओर स्थानांतरित कर रहे हैं। हम बुनियादी ढांचे, डेटा प्लेटफॉर्म समाधान, एआई एजेंट और बिजनेस एप्लीकेशंस सहित एआई इकोसिस्टम में निवेश कर रहे हैं।"

जून तिमाही में कंपनी में कर्मचारियों की संख्या में 6,071 का इजाफा हुआ है। बीते 12 महीने में कर्मचारियों के नौकरी छोड़ने की दर 13.8 प्रतिशत रही है।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   10 July 2025 5:15 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story