बॉलीवुड: हॉरर-कॉमेडी से भरपूर फिल्म 'मुंज्या' का टीजर रिलीज
मुंबई, 21 मई (आईएएनएस)। आदित्य सरपोतदार के निर्देशन में बनी फिल्म 'मुंज्या' का टीजर मंगलवार को रिलीज हो गया। हॉरर-कॉमेडी से भरपूर फिल्म का टीजर काफी दिलचस्प है। फिल्म में कंप्यूटर-जनरेटेड इमेजरी (सीजीआई) एक्टर शामिल है।
फिल्म का एक मिनट 23 सेकंड का टीजर 'मुंज्या' की दुनिया की झलक दिखाता है। टीजर दर्शकों को एक रहस्यमयी 'मुन्नी' की खोज के बारे में जानने के लिए उत्सुक करता है। इतना ही नहीं यह दर्शकों को मुंज्या के पीछे के रहस्यों को जानने के लिए उत्सुक करती है।
यह फिल्म भारतीय विश्वास और सांस्कृतिक व्यवस्था से जुड़ी एक मिथक 'मुंज्या' के इर्द-गिर्द घूमती है। फिल्म का टीजर काफी दिलचस्प है। इसमें 'मुंज्या' एक ऐसा नया प्राणी होता है, जो इंसानों जैसे ही बातचीत कर सकता है और चल फिर सकता है। यह एक डिजिटल चमत्कार है, जो अपनी हरकतों से दर्शकों के दिलों में डर भी पैदा कर सकता है।
निर्माताओं ने टीजर को सोशल मीडिया पर शेयर किया। फिल्म में शरवरी, मोना सिंह, अभय वर्मा और सत्यराज मुख्य भूमिका में हैं। इसका निर्देशन आदित्य सरपोतदार ने किया है। फिल्म का ट्रेलर 24 मई को जारी किया जाएगा।
'मुंज्या' का निर्माण दिनेश विजन और अमर कौशिक ने किया है। फिल्म 7 जून को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   21 May 2024 5:07 PM IST