राजनीति: तमिलनाडु के मंत्री के भगवान राम पर बयान से हमारा कोई लेना देना नहीं तेजस्वी यादव

तमिलनाडु के मंत्री के भगवान राम पर बयान से हमारा कोई लेना देना नहीं  तेजस्वी यादव
तमिलनाडु सरकार में मंत्री एसएस शिवशंकर ने भगवान राम पर बीते दिनों विवादित बयान दिया था। राम पर दिए गए विवादित बयान पर बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव का भी बयान आया है। उन्होंने कहा कि किसी को ठेस पहुंचे, ऐसे बयान नहीं देने चाहिए।

पटना, 5 अगस्त (आईएएनएस)। तमिलनाडु सरकार में मंत्री एसएस शिवशंकर ने भगवान राम पर बीते दिनों विवादित बयान दिया था। राम पर दिए गए विवादित बयान पर बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव का भी बयान आया है। उन्होंने कहा कि किसी को ठेस पहुंचे, ऐसे बयान नहीं देने चाहिए।

तमिलनाडु सरकार के मंत्री ने एक कार्यक्रम के दौरान भगवान राम के अस्तित्व पर सवाल उठाए थे। कहा कि उनकी मौजूदगी से संबंधित कोई सबूत नहीं है। उनके इस बयान के बाद से देशभर में उनका विरोध किया जा रहा है। इस पर राजनीति भी तेज हो गई।

पटना में मीडिया से बातचीत के दौरान तेजस्वी यादव ने कहा कि यह कोई मुद्दा नहीं है। कौन क्या बयान देता है, इससे हमारा कोई लेना-देना नहीं है। यह हमारी अपनी आस्था का मामला है। धर्म को लेकर जो बहस छिड़ती है, वह सभी का आंतरिक मामला है। लोगों को ऐसे बयान देने से बचना चाहिए।

तमिलनाडु सरकार में मंत्री द्वारा दिए गए विवादित बयान पर जेडीयू का बयान भी आया। जेडीयू प्रवक्ता नीरज कुमार ने मंत्री को नसीहत देते हुए कहा कि किसी की आस्था पर चोट करने से अच्छा होगा कि विकास के मुद्दों पर काम किया जाए। जो जिस वंश को मानने वाले लोग हैं उनके लिए काम कीजिए। ताकि उनके जीवन की दशा में सुधार हो सके।

जेडीयू के अलावा बिहार भाजपा की ओर से भी बयान आया। प्रदेश में डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने कहा कि मूर्खों को जवाब नहीं दिया जाता है। हमारे रोम-रोम में राम बसे हुए हैं। भारत की संस्कृति में राम बसे हुए हैं।

बता दें कि इससे पहले श्री राम लला की प्राण प्रतिष्ठा के दौरान देश भर में इस कार्यक्रम को लाइव चलाने के लिए कार्यक्रम आयोजित हो रहे थे। लेकिन, यहां की सरकार ने मंदिरों और अन्य जगहों पर ऐसे कार्यक्रम करने की अनुमति नहीं दी थी।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   5 Aug 2024 6:15 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story