अंतरराष्ट्रीय: पेइचिंग में जारी सीपीसी के पूर्णाधिवेशन पर देश-दुनिया की नज़र प्रो. स्वर्ण सिंह

पेइचिंग में जारी सीपीसी के पूर्णाधिवेशन पर देश-दुनिया की नज़र  प्रो. स्वर्ण सिंह
चीन में इन दिनों एक महत्वपूर्ण सत्र जारी है, जिस पर लोगों की नजर बनी हुई है। वह है चीनी कम्युनिस्ट पार्टी की 20वीं केंद्रीय समिति का तीसरा पूर्णाधिवेशन। यह अधिवेशन 15 जुलाई को पेइचिंग में शुरू हुआ, जिसमें व्यापक तौर पर सुधारों को गहराने और चीनी शैली का आधुनिकीकरण बढ़ाने पर जोर दिया गया है।

बीजिंग, 17 जुलाई (आईएएनएस)। चीन में इन दिनों एक महत्वपूर्ण सत्र जारी है, जिस पर लोगों की नजर बनी हुई है। वह है चीनी कम्युनिस्ट पार्टी की 20वीं केंद्रीय समिति का तीसरा पूर्णाधिवेशन। यह अधिवेशन 15 जुलाई को पेइचिंग में शुरू हुआ, जिसमें व्यापक तौर पर सुधारों को गहराने और चीनी शैली का आधुनिकीकरण बढ़ाने पर जोर दिया गया है।

यह महत्वपूर्ण पूर्णाधिवेशन 18 जुलाई को संपन्न हो जाएगा। इस बारे में सीएमजी संवाददाता ने जेएनयू में अंतर्राष्ट्रीय मामलों के प्रोफेसर स्वर्ण सिंह के साथ खास बातचीत की।

प्रो. सिंह कहते हैं कि जैसा कि हम जानते हैं कि चीन दुनिया की दूसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था है। कम्युनिस्ट पार्टी की केंद्रीय समिति की सालाना बैठक होती है, उसमें क्या-क्या दिशा-निर्देश जारी होते हैं, किस तरह के सुधारों पर बातचीत और बहस होती है। इसीलिए, इस तरह की विस्तृत और महत्वपूर्ण बैठक पर पूरी दुनिया की नजर बनी रहती है और उसका विश्लेषण किया जाता है। साथ ही यह जानने की भी कोशिश होती है कि चीन किस दिशा में जा रहा है।

उन्होंने कहा कि इस पूर्णाधिवेशन में आर्थिक ढांचे और सामाजिक तौर-तरीकों में सुधार करने और उन्हें गहरा करने की चीनी नेतृत्व की कोशिश होती है, उस पर भी फ़ोकस रहता है। उसमें खास ध्यान चीनी नागरिकों के कल्याण और समृद्धि के प्रति बना रहता है। इसके साथ ही दुनिया के अन्य विषयों पर भी चर्चा इसमें होती है, चाहे यूक्रेन में जारी तनाव का मसला हो या पर्यावरण आदि अंतर्राष्ट्रीय मुद्दे। लेकिन, मुख्यत: अपने देश के आर्थिक सुधारों पर ही ध्यान बना रहेगा।

पूर्णाधिवेशन के आखिर में इस बारे में जो दस्तावेज जारी होगा, इस पर सबकी नजर बनी रहेगी कि चीन की तरफ से क्या दिशानिर्देश जारी होने वाले हैं। लेकिन, पूर्णाधिवेशन में चीनी शैली के आधुनिकीकरण और सुधारों पर जोर रहेगा। यह भी ध्यान रहेगा कि चीन का शीर्ष नेतृत्व चीनी शैली से किस तरह अपनी रणनीति आगे बढ़ाता है। साथ ही पश्चिमी देशों के तौर-तरीकों से हटकर भी चीन अपनी विचारधारा को आगे ले जाने पर ध्यान देगा। इस लिहाज इस पूर्णाधिवेशन का व्यापक महत्व है।

(प्रस्तुति- अनिल पांडेय, चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग)

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   17 July 2024 6:05 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story