शिक्षा: कक्षा तीन व छह के अलावा किसी भी कक्षा की पुस्तकों में फिलहाल बदलाव नहीं

कक्षा तीन व छह के अलावा किसी भी कक्षा की पुस्तकों में फिलहाल बदलाव नहीं
कक्षा तीन और कक्षा छह की पाठ्य पुस्तकों के अलावा फिलहाल अन्य किसी भी कक्षा के लिए मौजूदा पाठ्यक्रम या पाठ्यपुस्तकों में कोई बदलाव नहीं किया गया है। केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय ने बुधवार को यह जानकारी दी।

नई दिल्ली,10 जुलाई (आईएएनएस)। कक्षा तीन और कक्षा छह की पाठ्य पुस्तकों के अलावा फिलहाल अन्य किसी भी कक्षा के लिए मौजूदा पाठ्यक्रम या पाठ्यपुस्तकों में कोई बदलाव नहीं किया गया है। केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय ने बुधवार को यह जानकारी दी।

इसके अतिरिक्त शिक्षा मंत्रालय ने बताया कि जुलाई 2024 में ही एनसीईआरटी द्वारा कक्षा छह की सभी पाठ्य पुस्तकें उपलब्ध कराई जाएंगी। कुछ रिपोर्ट्स में कहा गया था कि इसमें अभी दाे महीने की समयसीमा है। हालांकि, शिक्षा मंत्रालय ने इससे इनकार किया है।

शिक्षा मंत्रालय का कहना है कि एनसीईआरटी पहले ही ग्रेड छह के लिए सभी 10 विषयों में एक महीने का ब्रिज प्रोग्राम उपलब्ध करा रही है। ऐसा, अनुभवात्मक शिक्षण के परिप्रेक्ष्य में व्यावहारिक अनुभव के लिए शिक्षकों और छात्रों को पर्याप्त समय प्रदान करने और पुराने पाठ्यक्रम की जगह नए पाठ्यक्रम को सुचारू रूप से आत्‍मसात करने के लिए किया गया है।

कक्षा तीन और छह के अलावा अन्य किसी भी कक्षा के लिए मौजूदा पाठ्यक्रम या पाठ्यपुस्तकों में कोई बदलाव नहीं किया गया है। शिक्षा मंत्रालय के मुताबिक मार्च 2024 में ही, सीबीएसई के एक परिपत्र के माध्यम से यह सूचित किया जा चुका है। भ्रामक सूचनाओं के आलोक में, स्कूलों को एक बार फिर सीबीएसई द्वारा इन कक्षाओं के लिए उन्हीं पाठ्यपुस्तकों का उपयोग जारी रखने की सलाह दी गई है, जिनका उपयोग उन्होंने पिछले शैक्षणिक वर्ष (2023-24) में किया था।

मंत्रालय का कहना है कि आरपीडीसी बेंगलुरु, तमिलनाडु सहित सभी दक्षिण भारतीय राज्यों की पाठ्यपुस्तकों की आपूर्ति करता है। आरपीडीसी बेंगलुरु से प्राप्त कक्षा 9 और 11 की पाठ्यपुस्तकों की शीर्षक-वार मांग को एनसीईआरटी ने पूरा कर दिया है। प्रकाशन विभाग और आरपीडीसी बेंगलुरु की ओर से किसी भी कमी की सूचना नहीं दी गई है।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   10 July 2024 3:58 PM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story