अपराध: पुडुचेरी में सीबीआई ने रिश्वतखोरी के आरोप में पीडब्ल्यूडी के दो अभियंताओं व एक ठेकेदार को किया गिरफ्तार

नई दिल्ली, 23 मार्च (आईएएनएस)। केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने रिश्वतखोरी के मामले में पुडुचेरी सरकार के लोक निर्माण विभाग (पीडब्ल्यूडी) के दो अभियंताओं व एक ठेकेदार को गिरफ्तार किया।
गिरफ्तार किए गए आरोपियों में मुख्य अभियंता, कार्यकारी अभियंता और एक निजी ठेकेदार शामिल है। शनिवार को रिश्वत के दो लाख रुपये के आदान-प्रदान के तुरंत बाद इन आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। तलाशी के दौरान इनसे 73 लाख रुपये की नकदी बरामद हुई।
सीबीआई ने शनिवार को मामला दर्ज किया था। इसमें आरोप लगाया गया था कि लोक निर्माण विभाग के कार्यकारी अभियंता ने कराईकल में एक सड़क के ठेके के लिए ठेकेदार से 25 लाख रुपये रिश्वत की मांग की थी। कुल अनुमानित निविदा राशि 7,44,59,009 रुपये का लगभग 1 फीसदी कमीशन, यानी छह लाख रुपये मुख्य अभियंता को देने की बात कही गई, ताकि बिना किसी देरी के साइट क्लीयरेंस/भुगतान स्वीकृति मिल सके।
सीबीआई ने जाल बिछाया और मुख्य अभियंता की मौजूदगी में कार्यकारी अभियंता द्वारा उक्त ठेकेदार से दो लाख रुपये की आंशिक रिश्वत स्वीकार करने के तुरंत बाद तीन आरोपियों को पकड़ लिया। कार्यकारी अभियंता के कब्जे से दो लाख रुपये की राशि बरामद की गई। इसके अलावा, ठेकेदार के वाहन से 50 हजार रुपये की राशि भी बरामद की गई। तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया।
सीबीआई द्वारा पुडुचेरी और कराईकल में आरोपियों के आवासीय और आधिकारिक परिसरों की तलाशी ली गई। इसमें 73 लाख रुपये (मुख्य अभियंता के आवास से 65 लाख रुपये नकद और कार्यकारी अभियंता के आवास से 8 लाख रुपये नकद), कुछ आपत्तिजनक दस्तावेज भी बरामद हुए। गिरफ्तार आरोपियों को न्यायिक मजिस्ट्रेट के समक्ष पेश किया गया और उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। इस मामले में आगे की जांच जारी है।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   23 March 2025 10:04 PM IST