व्यापार: आईसीआईसीआई बैंक ने वित्त वर्ष 25 की पहली तिमाही में दर्ज किया 11,059 करोड़ रुपये का मुनाफा
मुंबई, 27 जुलाई (आईएएनएस)। आईसीआईसीआई बैंक ने शनिवार को चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही के नतीजे जारी किए। अप्रैल से जून तिमाही में बैंक का मुनाफा सालाना आधार पर 14.6 प्रतिशत बढ़कर 11,059 करोड़ रुपये हो गया है, जो कि पिछले साल समान अवधि में 9,648 करोड़ रुपये था।
वित्त वर्ष 25 की पहली तिमाही में बैंक की ब्याज से आय 7.3 प्रतिशत बढ़कर 19,552.9 करोड़ रुपये हो गई है, जो कि एक वर्ष पहले समान अवधि में 18,227 करोड़ रुपये थी।
अप्रैल-जून तिमाही में बैंक का ग्रॉस एनपीए (नॉन-परफॉर्मिंग एसेट्स) 2.15 प्रतिशत है। वहीं, नेट एनपीए 0.43 प्रतिशत पर है।
बैंक का डिपॉजिट सालाना आधार पर 15.1 प्रतिशत बढ़कर 14.26 लाख करोड़ रुपये हो गया। तिमाही आधार इसमें 0.9 प्रतिशत का इजाफा हुआ है।
अग्रिम 15.66 प्रतिशत बढ़कर 12.23 लाख करोड़ हो गया है। इसमें सालाना आधार पर 15.66 प्रतिशत और तिमाही आधार पर 3.27 प्रतिशत की बढ़त हुई है।
अप्रैल-जून तिमाही में बैंक का प्रोविजन सालाना आधार पर 3.1 प्रतिशत बढ़कर 1,332.2 करोड़ रुपये हो गया है।
वहीं, वित्त वर्ष 25 की पहली तिमाही में स्लिपेजेस सालाना आधार पर 15.1 प्रतिशत बढ़कर 5,916 करोड़ रुपये हो गया है, जो कि एक वर्ष पहले समान अवधि में 5,139 करोड़ रुपये था।
आईसीआईसीआई बैंक का शेयर शुक्रवार के सत्र में 1.59 प्रतिशत की तेजी के साथ 1,217 रुपये पर बंद हुआ। इसका मार्केट कैप 8.50 लाख करोड़ रुपये है।
--आईसीआईसीआई
एबीएस/एसकेपी
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   27 July 2024 5:55 PM IST