Breaking News: आज की बड़ी खबरें 12 मई 2025 हिंदी न्यूज लाइव

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। देश दुनिया में आज क्या घटा खास। जानिए दिनभर की तमाम बड़ी खबरें।
Live Updates
- 12 May 2025 1:29 PM IST
समंदर से पाकिस्तान के अंदर तक... दुश्मन की हर चाल पर ISRO की 10 आंखों की नजर
राष्ट्रीय सुरक्षा आज केवल सैनिकों या हथियारों की ताकत पर निर्भर नहीं है, इसमें प्रौद्योगिकी की भूमिका उतनी ही महत्वपूर्ण है, इसरो के 10 उपग्रह चौबीसों घंटे निगरानी करते हैं, भारत की सुरक्षा को मजबूत करने में अहम योगदान दे रहे हैं, पाकिस्तान के साथ जंग में सैटेलाइट तस्वीरों ने सबूत भी दिए हैं।
- 12 May 2025 1:27 PM IST
'कोई भी भारतीय पायलट हिरासत में नहीं, हमारे एक विमान को पहुंचा नुकसान', पाकिस्तानी सेना का कुबूलनामा
भारत ने ऑपरेशन सिंदूर के तहत पाकिस्तान में तबाही मचा दी, पाकिस्तान के कई सैन्य अड्डों को क्षति पहुंचाई गई और 100 से अधिक आतंकियों को मार गिरा दिया गया, अब पाकिस्तान ने कबूला है कि भारत के साथ झड़प में उसके एक विमान को नुकसान पहुंचा और भारतीय पायलट को हिरासत में लेने की बात झूठी है।
- 12 May 2025 1:25 PM IST
एमपी में ईधन की कीमत: मध्यप्रदेश में आज 12-मई-2025 को डीजल की कीमत
मध्य प्रदेश में डीजल का कारोबार औसतन 92.76 रुपये प्रति लीटर पर हो रहा है। कल यानी 9 मई 2025 से मध्य प्रदेश में डीजल की कीमत में कोई बदलाव नहीं हुआ है। मध्य प्रदेश में डीजल की कीमतें पिछले महीने 30 अप्रैल 2025 को औसतन 92.72 रुपये प्रति लीटर पर बंद हुई थीं, जो महीने में 0.03 प्रतिशत बढ़ी हैं।
- 12 May 2025 1:14 PM IST
LoC पर शांति... 19 दिनों में पहली रात नहीं हुई फायरिंग, नहीं चले मोर्टार-गोले
पहलगाम में हुए हमले के बाद पिछले 19 दिनों में यह पहली बार था, जब 11 मई की रात पूरी तरह शांतिपूर्ण रही. इस दौरान किसी भी तरह का सीजफायर उल्लंघन या हिंसक घटना नहीं हुई। वहीं, हालातों में सुधार के बाद अब कई परिवार अपने घरों की ओर लौटने की तैयारी कर रहे हैं।
- 12 May 2025 1:13 PM IST
'पाकिस्तान में घुसकर एयरफोर्स का 20% इंफ्रास्ट्रक्चर तबाह किया', संबित पात्रा की PC की बड़ी बातें
बीजेपी प्रवक्ता ने कहा कि जिन्होंने पहलगाम में हमारी बहनों के माथे से सिंदूर हटाया, उनको ऑपरेशन सिंदूर ने तबाह कर दिया है. भारतीय सेना ने जिन आतंकी ठिकानों को तबाह किया, उनमें आतंकी ट्रेनिंग लेते थे, पाकिस्तान ने सपने में भी नहीं सोचा होगा कि भारत इंटरनेशनल बॉर्डर के 100 किमी तक अंदर घुसकर हमला करेगा।
- 12 May 2025 1:07 PM IST
रायपुर-बलोदाबाजार रोड पर सारागांव के पास एक घटना पर छत्तीसगढ़ के उपमुख्यमंत्री अरुण साव का बयान
रायपुर-बलोदाबाजार रोड पर सारागांव के पास एक छोटे ट्रक और ट्रेलर के बीच हुई टक्कर की घटना पर छत्तीसगढ़ के उपमुख्यमंत्री अरुण साव ने कहा, "एक सड़क दुर्घटना हुई है। 13 लोगों के निधन की खबर है। मैं सभी मृतकों को श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं और परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त करता हूं। घटना की जांच होगी। जांच के बाद जो भी दोषी पाया जाएगा, उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। पीड़ित परिवार को हर संभव मदद भी उपलब्ध कराई जाएगी"
- 12 May 2025 1:05 PM IST
एमपी में ईधन की कीमत: मध्यप्रदेश में आज 12-मई-2025 को पेट्रोल की कीमत
मध्य प्रदेश में पेट्रोल का कारोबार औसतन 107.41 रुपये प्रति लीटर पर हो रहा है। कल यानी 9 मई 2025 से मध्य प्रदेश में कीमत में कोई बदलाव दर्ज नहीं किया गया है। मध्य प्रदेश में पेट्रोल की कीमतें पिछले महीने 30 अप्रैल 2025 को औसतन 107.38 रुपये प्रति लीटर पर बंद हुई थीं, जो महीने में 0.03 प्रतिशत बढ़ी हैं।
- 12 May 2025 12:26 PM IST
राजद नेता तेजस्वी यादव ने शहीद इम्तियाज पर दी प्रतिक्रिया
राजद नेता तेजस्वी यादव ने कहा, "हम सभी को उन पर गर्व है। आज ऐसी वीर सेना सीमा पर खड़ी है तभी हम चैन की नींद सो पाते हैं। शहीद इम्तियाज पर हम सभी को गर्व है, उन्होंने यह संदेश दिया है कि हमारे देश में अनेकता में एकता है, हमारे देश में विभिन्न जाति और धर्म के लोग हैं लेकिन जब देश की सुरक्षा की बात आती है तो हम सभी एकजुट होकर दुश्मनों से लड़ते हैं और जीतते हैं। देश के लिए अगर कुर्बानी देनी पड़े तो बिहार कभी पीछे नहीं हटता।"
- 12 May 2025 12:13 PM IST
भारत और पाकिस्तान के डीजीएमओ की बातचीत हुई शुरू
भारत के डीजीएमओ और पाकिस्तान के डीजीएमओ की बातचीत शुरू हो गई है।
- 12 May 2025 12:12 PM IST
बिहार बीजेपी अध्यक्ष दिलीप जायसवाल का बयान आया सामने
बिहार भाजपा अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने कहा, "हमने देश का एक जवान खो दिया है, छपरा निवासी मोहम्मद इम्तियाज की शहादत को देश कभी नहीं भूलेगा। हम और पूरा देश उनके परिवार के साथ खड़ा है। हम इस वीर सपूत को नमन करते हैं और हम उनके परिवार के साथ खड़े हैं।"
Created On :   12 May 2025 12:00 AM IST