Breaking News: आज की बड़ी खबरें 12 मई 2025 हिंदी न्यूज लाइव

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। देश दुनिया में आज क्या घटा खास। जानिए दिनभर की तमाम बड़ी खबरें।
Live Updates
- 12 May 2025 3:02 PM IST
भारत पाकिस्तान के DGMO की अब शाम को होगी बात
भारत पाकिस्तान के DGMO की अब शाम को हॉटलाइन पर बात होगी, कुछ देर पहले ही पीएम मोदी के साथ CDS अनिल चौहान, तीनों सेनाओं के प्रमुख और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह की बैठक खत्म हुई है।
- 12 May 2025 2:59 PM IST
तुर्की के ड्रोन-चीन की चालबाजी, ट्रंप की क्रेडिटगिरी... डिफेंस से डिप्लोमेसी तक भारत के लिए 5 सबक
भारत जब पाकिस्तान के खिलाफ एक्शन लेता है तो उसका मुकाबला सिर्फ पाकिस्तान से नहीं बल्कि उसकी ढाल बने चीन जैसे चतुर देश से भी होता है, पाकिस्तान जिन हथियारों से भारत पर हमला कर रहा था, उनमें से ज्यादातर चीन में ही तैयार हुए हैं, चीन अपनी चाल के तहत पाकिस्तान को भारत के खिलाफ मोहरा बना रहा है।
- 12 May 2025 2:46 PM IST
अमन की आशा से ब्रह्मोस की भाषा तक... पहलगाम के बाद ऐसे बदल गई पाकिस्तान पर भारत की पॉलिसी
जम्मू-कश्मीर में हुई पहलगाम आतंकी हमले की घटना ने भारत-पाकिस्तान संबंधों के सारे डायनामिक्स बदल दिए, "अमन की आशा से ब्रह्मोस की भाषा" की थ्योरी भारत की पाकिस्तान नीति में शांति और कूटनीति (अमन की आशा) से प्रचंड सैन्य ताकत और घातक कार्रवाई (ब्रह्मोस की भाषा) की ओर रणनीतिक बदलाव को रेखांकित करता है, भारत ने ऑपरेशन सिंदूर से इस नीति पर अमल करना शुरू कर दिया है।
- 12 May 2025 2:31 PM IST
'वह फैमिली मैन है...आतंकी को मासूम बताने पर तुली आसिम मुनीर की सेना, खुल गई पोल
पाकिस्तान आईएसपीआर (ISPR) के महानिदेशक ने दावा किया है कि जिस वायरल तस्वीर में लश्कर-ए-तैयबा का आतंकी अन्य सैन्यकर्मियों के साथ दिखाई दे रहा है, वह एक आम मौलवी और फैमिली मैन है, इस दौरान डीजी ने उसका राष्ट्रीय पहचान पत्र भी दिखाया, जिससे सेना की पोल खुल गई।
- 12 May 2025 2:24 PM IST
Pakistan के रहीम यार खान एयरबेस पर 8 दिन उड़ानें बंद
ऑपरेशन सिंदूर के तहत भारत के मिसाइल हमले में पाकिस्तान का रहीम यार खान एयरबेस गंभीर रूप से क्षतिग्रस्त हो गया, रनवे पर बड़ा गड्ढा बनने के बाद पाकिस्तान ने एयरबेस को 8 दिन के लिए बंद कर दिया है।
- 12 May 2025 2:17 PM IST
पाकिस्तानी आतंकी और सैन्य ठिकानों को ध्वस्त कर चुका भारत क्या नैरेटिव वॉर में कमजोर पड़ गया?
कई आतंकी और सैन्य ठिकानों के तबाह होने के बाद भी पाकिस्तान ने भारत से जीत का एलान कर दिया, यहां तक कि पश्चिम के चंद मीडिया चैनल और इन्फ्लूएंसर भी यही भाषा बोलते दिख रहे हैं. दूसरी तरफ, भारत जीतकर भी करीब-करीब चुप साधे हुए है. ये नैरेटिव वॉर है, जो कई बार सैन्य लड़ाई जितना ही मायने रखता है।
- 12 May 2025 2:06 PM IST
पहलगाम से लेकर सीजफायर तक...चर्चा के लिए अड़ा विपक्ष! सरकार से की विशेष सत्र बुलाने की मांग
पहलगाम आतंकी हमले से लेकर सीजफायर तक पूरे घटनाक्रम पर चर्चा के लिए विपक्षी दलों ने सरकार से संसद का विशेष सत्र बुलाने की मांग की है, मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि हम तो पहले से ही मांग कर रहे हैं कि संसद का विशेष सत्र बुलाएं, जहां सभी लोग चर्चा करेंगे क्या स्थिति है और आगे क्या कर रहे हैं, साथ ही रविवार को राहुल गांधी ने विशेष सत्र बुलाने की मांग करते हुए पीएम मोदी को एक पत्र भी लिखा था।
- 12 May 2025 2:00 PM IST
अब अटैक का मलबा साफ कर रहा है पाकिस्तान, रहीम यार खान एयरबेस पर लगाया Work in Progress का बोर्ड, 8 दिन के लिए उड़ान बंद
पाकिस्तान सिविल एविएशन अथॉरिटी ने कहा कि रहीम यार खान एयरबेस को बंद करने का कारण वर्क इन प्रोग्रेस है, लेकिन पाकिस्तान ने शातिराना चालाकी करते हुए ये नहीं बताया है कि वो जंग जैसे इतने अहम समय में अपने सैन्य हवाई अड्डे पर क्या काम कर रहा है, नोटम में कहा गया है कि फिलहाल ये एयरबेस उड़ान के लिए संचालित नहीं होगा।
- 12 May 2025 1:44 PM IST
आकाश, ब्रह्मोस, स्काई स्ट्राइकर ड्रोन... वो मेड इन इंडिया हथियार जो PAK की कमर तोड़ने का बने आधार
आकाश, ब्रह्मोस और स्काई स्ट्राइकर सुसाइडल ड्रोन भारत के रक्षा क्षेत्र में मील के पत्थर हैं, पाकिस्तान के खिलाफ हाल के ऑपरेशनों में इनकी भूमिका ने भारत की सैन्य ताकत को विश्व मंच पर स्थापित किया है, ये हथियार न केवल पाकिस्तान की कमर तोड़ने का आधार बने हैं, बल्कि भारत को एक आत्मनिर्भर और शक्तिशाली रक्षा शक्ति के रूप में उभारा है।
- 12 May 2025 1:35 PM IST
जहां-जहां भारत ने चाहा, वहां-वहां मारा... पाकिस्तान से आए ये 10 सबूत आसिम मुनीर की सेना की पिटाई की पोल खोल रहे
भारत ने सात मई को पाकिस्तान और पीओके में आतंकियों के नौ ठिकानों को निशाना बनाया था, जिसमें मुरिदके, कोटली, महमून जोया, सवाई नाला, सरजाल, भिंबर, कोटली गुलपुर और बहावलपुर शामिल थे, इनमें से चार पाकिस्तान में जबकि पांच पीओके में थे, मुरिदके में लश्कर का हेडक्वार्टर और बहावलपुर में जैश-ए-मोहम्मद का ठिकाना था।
Created On :   12 May 2025 12:00 AM IST