Breaking News: आज की बड़ी खबरें 12 मई 2025 हिंदी न्यूज लाइव

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। देश दुनिया में आज क्या घटा खास। जानिए दिनभर की तमाम बड़ी खबरें।
Live Updates
- 12 May 2025 12:01 PM IST
विराट कोहली ने लिया टेस्ट क्रिकेट से संन्यास
विराट कोहली ने टेस्ट क्रिकेट से संन्यास ले लिया है।
- 12 May 2025 11:39 AM IST
एमपी के सीएम मोहन यादव ने सिंहस्थ को लेकर दी प्रतिक्रिया
मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने कहा, "आज सिंहस्थ को लेकर विभिन्न विभागों के कार्यों के संबंध में बैठक हुई। इस आयोजन से हमारा धार्मिक पर्यटन भी बढ़ेगा और मध्य प्रदेश आर्थिक दृष्टि से भी समृद्ध होगा। सभी के समन्वय से हम इस पर तेज गति से आगे बढ़ेंगे। हमने सभी जनप्रतिनिधियों से इस पर चर्चा की है, हमें उम्मीद है कि इसका अच्छा परिणाम आएगा।"
- 12 May 2025 11:26 AM IST
बीजेपी सांसद संबित पात्रा ने दिया ऑपरेशन सिंदूर को लेकर बयान
भाजपा सांसद संबित पात्रा ने ऑपरेशन सिंदूर को लेकर कहा कि, "आज भाजपा, उसके कार्यकर्ता और देश के नागरिक सुरक्षाबलों का धन्यवाद करते हैं जिनकी वजह से ऑपरेशन सिंदूर सफल हो पाया है।"
- 12 May 2025 11:00 AM IST
आईपीएल 2025 के फिर शुरू होने की संभावना के बीच गुजरात टाइटंस ने शुरू की अपनी ट्रेनिंग
इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल 2025) को भारत-पाक के बीच बढ़े तनाव के बाद एक सप्ताह के लिए स्थगित कर दिया गया था। 9 मई को स्थगित किए गए इस टूर्नामेंट के जल्द ही फिर से जारी रहने की संभावना है। भारत और पाकिस्तान के सैन्य अधिकारियों की संघर्ष विराम की घोषणा के बाद आईपीएल 2025 के लिए गुजरात टाइटंस ने अपनी ट्रेनिंग भी शुरू कर दी है।
- 12 May 2025 10:47 AM IST
पाकिस्तान की गोलाबारी में शहीद जवान को दिलीप जायसवाल ने दी श्रद्धांजलि
बिहार भाजपा अध्यक्ष दिलीप जायसवाल, बिहार के मंत्री नितिन नवीन, RJD नेता तेजस्वी यादव और अन्य नेताओं ने जम्मू-कश्मीर के आरएस पुरा सेक्टर में 10 मई को पाकिस्तान की ओर से सीमा पार से की गई गोलाबारी में अपनी ड्यूटी के दौरान वीरगति को प्राप्त हुए BSF के सब-इंस्पेक्टर मोहम्मद इम्तियाज को श्रद्धांजलि दी।
- 12 May 2025 10:36 AM IST
बलूच लिबरेशन आर्मी ने पाकिस्तान के 51 स्थलों पर हमले की ली जिम्मेदारी
बलूच लिबरेशन आर्मी (बीएलए) ने 51 से अधिक स्थानों पर 71 हमलों की जिम्मेदारी ली है। उन्होंने हमले वाली जगह को "बलूचिस्तान ऑक्यूपाइड" बताया है। बीएलए ने एक बयान में चेतावनी दी कि दक्षिण एशिया में नया आदेश अनिवार्य हो गया है और क्षेत्र में बड़े बदलाव होने वाले हैं। बीएलए ने विदेशी ताकतों का हाथ होने के आरोपों को खारिज करते हुए कहा कि वह क्षेत्र के रणनीतिक परिदृश्य में एक गतिशील और निर्णायक पक्ष है।
- 12 May 2025 10:17 AM IST
खैबर पख्तूनख्वा में पुलिस वैन पर हुआ आत्मघाती हमला, 2 पुलिसकर्मियों की मौके पर मौत
उत्तर पश्चिमी पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा में रविवार रात को आत्मघाती विस्फोट में एक सब-इंस्पेक्टर के साथ कम से कम दो पुलिसकर्मियों की मौत हो गई और तीन अन्य घायल हैं। एसएसपी मसूद बंगश ने बताया है कि आत्मघाती हमलावर ने पेशावर के चमकनी पुलिस थाने के अधिकार क्षेत्र में रिंग रोड पर मवेशी बाजार के पास पुलिस की मोबाइल वैन पर हमला किया है।
- 12 May 2025 10:11 AM IST
जमुई में ट्रैक्टर और बाइक की टक्कर, दो भाइयों की मौत
बिहार के जमुई जिले में सोमवार को एक सड़क हादसा सामने आया है। यहां ट्रैक्टर और बाइक की टक्कर में दो भाइयों की मौत हो गई है, जबकि एक गंभीर रूप से घायल है। मामला जमुई जिले के बरहट थाना क्षेत्र अंतर्गत पाड़ो इलाके का है। बताया जा रहा है कि सोमवार सुबह बाइक पर सवार तीन युवक किसी काम से जा रहे थे, तभी सामने से आ रहे एक ट्रैक्टर से उनकी सीधी टक्कर हो गई। हादसा इतना भीषण था कि सड़क हादसे में सौरव कुमार और गोलू यादव की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि प्रिंस कुमार गंभीर रूप से घायल हो गया।
- 12 May 2025 10:02 AM IST
जेठ माह के हर मंगलवार पर करें ये जाप, सब दुख हरेंगे पवन पुत्र हनुमान
मंगलवार का दिन पवन पुत्र हनुमान को समर्पित है। ये दिन श्री रामभक्त की आराधना के लिए श्रेष्ठ माना जाता है। तो वहीं ज्येष्ठ या जेठ मास में पड़ने वाले प्रत्येक मंगलवार की गई पूजा से कई बिगड़े काम बन जाते हैं। इस मास में पड़ने वाले मंगलवार को बड़ा मंगल या बुढ़वा मंगल कहा जाता है।
- 12 May 2025 9:57 AM IST
भारत-पाक सीजफायर विक्रम मिस्री के समर्थन में उतरे पुलकित समेत ये सितारे, ट्रोलर्स को दिया मुंहतोड़ जवाब
भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव के बाद 10 मई को संघर्ष विराम की घोषणा करने के बाद से विदेश सचिव विक्रम मिस्री ट्रोलर्स के निशाने पर आ गए हैं। राजनीतिक जगत की हस्तियों के साथ ही फिल्म इंडस्ट्री के सितारे भी उनके समर्थन में नजर आए। अभिनेता पुलकित सम्राट ने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर ट्रोलर्स को जमकर लताड़ लगाई।
Created On :   12 May 2025 12:00 AM IST