विज्ञान/प्रौद्योगिकी: शीर्ष ऑनलाइन ट्रेडिंग प्लेटफॉर्म्स के 2025 की पहली छमाही में 20 लाख एक्टिव यूजर्स कम हुए

मुंबई, 10 जुलाई (आईएएनएस)। कैलेंडर वर्ष (2025) की पहली छमाही में शीर्ष चार ऑनलाइन ट्रेडिंग प्लेटफॉर्म्स के करीब 20 लाख एक्टिव यूजर्स कम हो गए हैं। यह जानकारी गुरुवार को नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) पर उपलब्ध आंकड़ों से मिली।
यह गिरावट लगातार चार महीनों के दौरान बाजार के मजबूती बने रहने के बावजूद आई है।
देश के शीर्ष चार ब्रोकर्स ग्रो, जीरोधा, एंजेल वन और अपस्टॉक्स के लिए इस साल की पहली छमाही काफी मुश्किल रही है। अकेले जून में इन ब्रोकर्स के 6 लाख यूजर्स कम हो गए हैं।
बाजार नियामक भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड (सेबी) द्वारा फ्यूचर्स एंड ऑप्शंस (एफ एंड ओ) सेगमेंट में व्यापार के लिए सख्त नियम लागू किए जाना प्रमुख ब्रोकरों के एक्टिव यूजर्स की संख्या में गिरावट का प्रमुख कारण है।
इस साल की शुरुआत से एक्टिव यूजर्स की संख्या के हिसाब से देश के सबसे बड़े ब्रोकर ग्रो के एक्टिव यूजर्स की संख्या में छह लाख की कमी आई है। राजस्व के लिहाज से सबसे बड़े ब्रोकर, जीरोधा ने भी इसी अवधि में 5.4 लाख से ज्यादा एक्टिव यूजर्स को खो दिया।
एंजेल वन ने 4.5 लाख से ज्यादा एक्टिव यूजर्स को खोया है, जबकि समीक्षा अवधि के दौरान अपस्टॉक्स के यूजर बेस से 3 लाख से ज्यादा एक्टिव यूजर्स कम हुए है।
इन चार कंपनियों ने मिलकर 2024 में लगभग एक करोड़ नए एक्टिव यूजर्स जोड़े थे। हालांकि, इस वर्ष इन कंपनियों के यूजर बेस में थोड़ी गिरावट आई है।
इसी तरह, डीमैट खातों की वृद्धि आठ तिमाहियों में अपने सबसे निचले स्तर पर आ गई। पहली तिमाही में केवल 69.1 लाख नए डीमैट खाते ही खुले हैं। जून के अंत तक एनएसडीएल और सीडीएसएल के पास 199.14 मिलियन डीमैट खाते थे, जिनकी संख्या मई में 196.62 मिलियन थी।
वैश्विक स्तर पर अनिश्चितता के कारण हाल के समय में बाजार में काफी उतार-चढ़ाव देखने को मिला है। इसके कारण निवेशक भी काफी सावधानी के साथ बाजार में कदम रख रहे हैं।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   10 July 2025 2:32 PM IST