टेलीविजन: 'बिग बॉस ओटीटी 3' में आया ट्विस्ट, लवकेश कटारिया फिर बने 'बाहरवाला'
मुंबई, 9 जुलाई (आईएएनएस)। 'बिग बॉस ओटीटी 3' में कंटेस्टेंट लवकेश कटारिया के फैंस के लिए एक खुशखबरी है। बिग बॉस ने उन्हें फिर से 'बाहरवाला' बना दिया है। उन्होंने अंडरकवर टास्क के जरिए एक घरवाले को बेघर होने से भी बचाया है।
मंगलवार को चैनल के एक प्रोमो में दिखाया गया कि लवकेश के करीबी दोस्त विशाल पांडे को पता चल जाता है कि वह बाहरवाला है। यह सच सामने आते ही बिग बॉस उन्हें घर से बेघर करने के लिए एलिमिनेशन में डाल देते हैं।
प्रोमो में बिग बॉस ने घरवालों से लवकेश को घर से बाहर निकालने के बारे में पूछा और कहा, "कौन कौन चाहता है कि लवकेश घर से बेघर हो जाएं?"
इस पर रणवीर शौरी, अरमान मलिक और चंद्रिका दीक्षित हाथ उठाते हुए दिखते है।
चैनल ने पोस्ट पर कैप्शन में लिखा, "'बाहरवाला' से सीधा बाहर, क्या होगा लवकेश के लिए घरवालों का फैसला?"
इस दौरान बिग बॉस सबसे ये भी पूछते हैं कि कौन चाहता है कि लव घर से बाहर न जाए, इसके जवाब में दीपक चौरसिया, विशाल पांडे, शिवानी और सना मकबूल अपना हाथ खड़ा करती हैं।
लव को बचाने के लिए सामने आए कंटेस्टेंट्स को बिग बॉस चक्की पीसने का टास्क देते है और कहते है कि लव तब तक सुरक्षित रहेंगे, जब तक घर में हाथ उठाने वाले कंटेस्टेंट चक्की चलाते रहेंगे।
मेकर्स ने लव को बचाने के लिए वोटिंग लाइन भी ओपन की, इसमें लिखा था कि क्या आप लव को घर में देखना चाहते हैं या फिर उन्हें एलिमिनेट करना चाहते हैं।
वोट कर दर्शकों ने लवकेश को बचा लिया और बिग बॉस ने चुपके से लवकेश को एक मौका देकर उन्हें फिर से 'बाहरवाला' घोषित किया।
बाहरवाला के रूप में, लवकेश को नॉमिनेट सदस्यों यानी शिवानी कुमारी, विशाल पांडे, अरमान मलिक और दीपक चौरसिया को एलिमिनेशन से बचाने का पावर दिया गया और बदले में घर के आधे राशन से हाथ धोना पड़ा।
बता दें कि शो में अब तक नीरज गोयत, पायल मलिक, पोलोमी दास और मुनीषा खटवानी एलिमिनेट हो चुके हैं।
'बिग बॉस ओटीटी 3' जियोसिनेमा पर प्रसारित होता है।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   9 July 2024 6:09 PM IST