मुख्यमंत्री नहीं चाहते ओबीसी समुदाय को मिले आरक्षण उमंग सिंघार

मुख्यमंत्री नहीं चाहते ओबीसी समुदाय को मिले आरक्षण  उमंग सिंघार
मध्य प्रदेश के नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने गुरुवार को कहा कि मुख्यमंत्री नहीं चाहते हैं कि ओबीसी समुदाय को 27 फीसदी आरक्षण मिले।

भोपाल, 9 अक्टूबर (आईएएनएस)। मध्य प्रदेश के नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने गुरुवार को कहा कि मुख्यमंत्री नहीं चाहते हैं कि ओबीसी समुदाय को 27 फीसदी आरक्षण मिले।

पत्रकारों से बातचीत में उमंग सिंघार ने कहा कि यह हैरानी की बात है कि मुख्यमंत्री खुद ओबीसी समुदाय से आते हैं। इसके बावजूद भी वे ओबीसी समुदाय को आरक्षण देने के बीच में बाधा पैदा कर रहे हैं।

कांग्रेस नेता ने कहा, "मुझे लगता है कि शायद वह भूल रहे हैं कि भाजपा के शीर्ष नेतृत्व ने उन्हें उनकी ओबीसी पृष्ठभूमि की वजह से ही मुख्यमंत्री पद की जिम्मेदारी सौंपी है, लेकिन यह दुख की बात है कि वह खुद ओबीसी समुदाय को आरक्षण दिलाने के बीच में बाधा पैदा कर रहे हैं।

उमंग सिंघार ने सवाल उठाया कि 2019 में कमलनाथ सरकार के शासनकाल में जो कानून बना था, उसे रोकने के लिए आपकी तरफ से हलफनामा दाखिल क्यों नहीं किया गया। आखिर आप ऐसा क्यों कर रहे हैं? बार-बार इस विषय को लेकर किंतु-परंतु जैसी बातें की जा रही हैं, लेकिन कोई सार्थक बात नहीं की जा रही है। मैं समझता हूं कि ऐसा करके मध्य प्रदेश सरकार ओबीसी समुदाय के लोगों के हितों पर कुठाराघात कर रही है।

कांग्रेस नेता उमंग सिंघार ने कहा कि हम मध्य प्रदेश सरकार को ओबीसी समुदाय से आने वाले युवाओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ करने की इजाजत बिल्कुल नहीं देंगे। हम चाहेंगे कि प्रदेश सरकार इसे लेकर अपना रुख स्पष्ट करे, ताकि पूरी वस्तुस्थिति साफ हो सके। सरकार को इस संबंध में हलफनामा दाखिल करना चाहिए।

इसके अलावा, उन्होंने कफ सिरप से बच्चों की मौत के मामले में मध्य प्रदेश सरकार की चुप्पी पर सवाल उठाए। उन्होंने कहा कि सरकार इस मामले में कुछ भी नहीं कर रही है। राज्य में मौत का मामला लगातार बढ़ रहा है, लेकिन सरकार का रवैया पूरी तरह से उदासीन है, जिसे किसी भी कीमत पर स्वीकार नहीं किया जा सकता है।

उन्होंने मांग की है कि बच्चों के उपचार में आने वाले बिल का भुगतान सरकार की तरफ से किया जाए, ताकि पैरेंट्स पर आर्थिक बोझ न पड़े। अस्पताल के वरिष्ठ चिकित्सक अधिकारी को इस मामले में अपना रुख साफ करना चाहिए। सरकार अपनी जिम्मेदारी से बच नहीं सकती।

उमंग सिंघार ने डिप्टी सीएम के दौरे को लेकर भी सवाल उठाया और कहा कि डिप्टी सीएम अस्पताल में उपचाराधीन बच्चों से मिलने पहुंचे, लेकिन उन्होंने किसी के भी माता-पिता से मिलना जरूरी नहीं समझा। इससे यह साफ जाहिर होता है कि वे सिर्फ अपनी औपचारिकता निभाने की कोशिश कर रहे थे। इसके इतर उनका किसी दूसरी चीज से कोई लेना देना नहीं था। अस्पताल में भर्ती कई बच्चों के माता-पिता ने हमें बताया कि डिप्टी सीएम हमारे बीच आए थे, लेकिन उन्होंने हमसे बात करना जरूरी नहीं समझा।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   9 Oct 2025 4:58 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story