भोपाल में ट्रेन पर पथराव करने के आरोप में 3 किन्नर गिरफ्तार

भोपाल में ट्रेन पर पथराव करने के आरोप में 3 किन्नर गिरफ्तार
मध्य प्रदेश से गुजरने वाली अहमदाबाद-गोरखपुर एक्सप्रेस पर पथराव करने के आरोप में तीन किन्नरों को गिरफ्तार किया गया है। मिली जानकारी के अनुसार, गाड़ी संख्या 19489 अहमदाबाद-गोरखपुर एक्सप्रेस के सामान्य कोच में बीते दिनों कुछ किन्नरों द्वारा यात्रियों से जबरन पैसे मांगने एवं अशांति फैलाने के साथ-साथ गाड़ी पर पथराव करने की घटना घटित हुई।

भोपाल, 10 नवंबर (आईएएनएस)। मध्य प्रदेश से गुजरने वाली अहमदाबाद-गोरखपुर एक्सप्रेस पर पथराव करने के आरोप में तीन किन्नरों को गिरफ्तार किया गया है। मिली जानकारी के अनुसार, गाड़ी संख्या 19489 अहमदाबाद-गोरखपुर एक्सप्रेस के सामान्य कोच में बीते दिनों कुछ किन्नरों द्वारा यात्रियों से जबरन पैसे मांगने एवं अशांति फैलाने के साथ-साथ गाड़ी पर पथराव करने की घटना घटित हुई।

रेलवे सुरक्षा बल एवं जीआरपी ने संयुक्त रूप से इस संबंध में तत्काल कार्रवाई करते हुए तीन किन्नरों, रिसिका, सिम्मी एवं गोल्डी, निवासी गली नं. 2, फूटा मकबरा, भोपाल, को गिरफ्तार किया। इन तीनों किन्नरों के खिलाफ निशातपुरा में धारा 153, 145, और 137 रेल अधिनियम के अंतर्गत प्रकरण दर्ज किया गया। इन तीनों आरोपियों को न्यायालय के समक्ष पेश किया गया, जहां से तीनों को 18 नवंबर तक न्यायिक अभिरक्षा में रखने का आदेश दिया गया है।

तीनों किन्नरों को केंद्रीय कारागार भोपाल भेजा गया है। सीनियर डीसीएम सौरभ कटारिया ने बताया कि रेलवे प्रशासन यात्रियों की सुरक्षा एवं सुव्यवस्थित यात्रा सुनिश्चित करने के लिए इस प्रकार की घटनाओं पर सख्त कार्रवाई कर रहा है। यात्रियों से अनुरोध है कि ट्रेन या स्टेशन परिसर में किसी भी असामाजिक गतिविधि की सूचना तुरंत रेलवे हेल्पलाइन 139 या रेलवे सुरक्षा हेल्पलाइन 182 पर दें।

दरअसल, ट्रेनों में किन्नर द्वारा यात्रियों से जबरन वसूली की घटनाएं सामने आती रही हैं। कम ही यात्री इनका विरोध करते हैं, जबकि बहुसंख्यक इनके दबाव में आकर पैसे दे देते हैं। जो यात्री गाड़ियां छोटे रेलवे स्टेशन से गुजरती हैं, वहां किन्नर सहित अन्य उत्पाती लोग यात्रियों को परेशान करते हैं। यात्रियों से भीख मांगने और किन्नर बनकर अपराधी भी यात्री गाड़ियों में प्रवेश कर जाते हैं। इसके चलते वारदातों में भी इजाफा होता है।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   10 Nov 2025 6:09 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story