राष्ट्रीय: विधानसभा चुनाव से पहले पांच आईपीएस अधिकारियों का दिल्ली से बाहर तबादला

नई दिल्ली, 13 दिसंबर (आईएएनएस)। केंद्र सरकार ने अगले साल फरवरी में संभावित विधानसभा चुनाव से पहले दिल्ली के पांच आईपीएस अधिकारियों का तबादला राज्य के बाहर करने का आदेश जारी किया है।
दिल्ली पुलिस आयुक्त के ओएसडी मनीषी चंद्रा को मिजोरम भेज दिया गया है। इसके अलावा चार अन्य आईपीएस अधिकारियों के तबादले हुए हैं।
गृह मंत्रालय के आदेश के अनुसार, बी.एल. सुरेश को दिल्ली से अरुणाचल प्रदेश भेजा गया है। रजनीश गर्ग का तबादला लद्दाख किया गया है। जी. रामगोपाल नायक को अरुणाचल प्रदेश स्थानांतरित किया गया है जबकि हरीश एच.पी. को जम्मू कश्मीर भेजा गया है।
इससे पहले 11 दिसंबर को दिल्ली के एसीपी रैंक के अधिकारियों, थानों के एसएचओ और इंस्पेक्टर लेवल के कई अधिकारियों का तबादला किया गया था।
ये फेर बदल ऐसे समय में किए जा रहे हैं जब राष्ट्रीय राजधानी में विधानसभा चुनावों सरगर्मियां जोर पकड़ रही हैं। साथ ही आम आदमी पार्टी लगातार कानून-व्यवस्था को लेकर केंद्र की मोदी सरकार पर हमलावर है क्योंकि राष्ट्रीय राजधानी होने के नाते दिल्ली की कानून-व्यवस्था की जिम्मेदारी केंद्रीय गृह मंत्रालय की है।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   13 Dec 2024 11:35 PM IST