रक्षा: अमेरिका ने यमन की राजधानी पर किए हवाई हमले

अदन, 19 जनवरी (आईएएनएस)। अमेरिकी सेना ने रविवार सुबह यमन के उत्तरी सना इलाके में नए हवाई हमले किए। यह जानकारी हूती मीडिया ने दी।
हूती विद्रोहियों ने दावा किया है कि उसने लाल सागर में अमेरिकी विमानवाहक पोत और युद्धपोतों को निशाना बनाया है।
हूती द्वारा संचालित अल-मसीरा टीवी ने बताया कि राजधानी सना के उत्तर में अल-अजराकीन इलाके में चार अमेरिकी हवाई हमले हुए। समाचार एजेंसी शिन्हुआ के अनुसार, स्थानीय लोगों ने बताया कि बमबारी के बाद पूरे शहर में विस्फोटों की आवाजें आईं।
ये हमले हूती सैन्य प्रवक्ता याह्या सरिया द्वारा की गई घोषणा के कुछ घंटों बाद हुए, जिसमें उन्होंने "ड्रोन और क्रूज मिसाइलों" का इस्तेमाल करके लाल सागर के उत्तर में अमेरिकी विमानवाहक पोत यूएसएस हैरी ट्रूमैन और उसके साथ के जहाजों को निशाना बनाने का दावा किया था।
रिपोर्ट के अनुसार, सरिया ने कहा कि ऑपरेशन ने "अपने लक्ष्यों को सफलतापूर्वक प्राप्त किया" और यह लाल सागर में तैनाती के बाद से वाहक पर किया गया 8वां हमला था। अमेरिकी सेंट्रल कमांड ने पहले 14 दिसंबर को लाल सागर में वाहक समूह की तैनाती की जानकारी दी थी।
हूती प्रवक्ता ने विदेशी बलों को चेतावनी देते हुए कहा कि उनका समूह गाजा युद्ध विराम के दौरान भी किसी भी आक्रमण का सामना करेगा। यह हमला शनिवार शाम को इजरायल से जुड़े लक्ष्यों पर हूती द्वारा किए गए मिसाइल हमलों के बाद हुआ है।
हूती समूह नवंबर 2023 से गाजा पट्टी में फिलिस्तीनियों के समर्थन में इजरायली जहाजों को निशाना बनाकर मिसाइल और ड्रोन हमले कर रहा है। इसके जवाब में, अमेरिकी-ब्रिटिश नौसैनिक गठबंधन ने जनवरी 2024 से हूती के खिलाफ हवाई और मिसाइल हमले शुरू किए हैं।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   19 Jan 2025 8:18 PM IST