राजनीति: दिल्ली विधानसभा चुनाव जापानी पार्क में 29 दिसंबर को पीएम मोदी की परिवर्तन रैली

दिल्ली विधानसभा चुनाव  जापानी पार्क में 29 दिसंबर को पीएम मोदी की परिवर्तन रैली
दिल्ली में अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर भाजपा एक्शन मोड में है। भाजपा जल्द ही विधानसभा चुनाव को लेकर पहली लिस्ट जारी कर सकती है। इसके अलावा भाजपा को चुनाव में मजबूती प्रदान करने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दिल्ली विधानसभा चुनाव का शंखनाद जापानी पार्क से करेंगे। 29 दिसंबर को पीएम मोदी परिवर्तन रैली करेंगे। पीएम मोदी इस रैली के माध्यम से प्रदेश के लोगों को बड़ी सौगात भी दे सकते हैं।

नई दिल्ली, 27 दिसंबर (आईएएनएस)। दिल्ली में अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर भाजपा एक्शन मोड में है। भाजपा जल्द ही विधानसभा चुनाव को लेकर पहली लिस्ट जारी कर सकती है। इसके अलावा भाजपा को चुनाव में मजबूती प्रदान करने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दिल्ली विधानसभा चुनाव का शंखनाद जापानी पार्क से करेंगे। 29 दिसंबर को पीएम मोदी परिवर्तन रैली करेंगे। पीएम मोदी इस रैली के माध्यम से प्रदेश के लोगों को बड़ी सौगात भी दे सकते हैं।

हालांकि, अभी दिल्ली विधानसभा चुनाव की घोषणा चुनाव आयोग के द्वारा नहीं की गई है। कयास लगाए जा रहे हैं कि जनवरी के पहले सप्ताह से चुनाव की घोषणा कर दी जाएगी। भाजपा ने भी अभी तक विधानसभा चुनाव को लेकर प्रत्याशियों के नाम का ऐलान नहीं किया है। माना जा रहा है कि 29 दिसंबर को जापानी पार्क में पीएम मोदी की रैली के बाद भाजपा विधानसभा चुनाव को लेकर पहली लिस्ट जारी कर सकती है। कहा जा रहा है कि इस लिस्ट में करीब 25 उम्मीदवारों के नामों का ऐलान किया जाएगा। इसमें कुछ नाम पूर्व सांसद, पूर्व विधायक, पूर्व पार्षद के भी हो सकते हैं। इसके अलावा दूसरी पार्टी को छोड़कर भाजपा में शामिल लोगों को भी भाजपा वरीयता के अनुसार टिकट देगी।

बता दें कि दिल्ली विधानसभा चुनाव की घोषणा से पूर्व आम आदमी पार्टी ने सभी 70 विधानसभा सीटों पर उम्मीदवार घोषित कर दिए हैं। नई दिल्ली विधानसभा सीट से चौथी बार अरविंद केजरीवाल चुनाव लड़ेंगे। केजरीवाल इस सीट से तीन बार चुनाव जीत चुके हैं। कालकाजी विधानसभा सीट से मुख्यमंत्री आतिशी को उम्मीदवार बनाया गया है। आतिशी 2020 में इस सीट से जीतकर विधानसभा पहुंची थीं। आम आदमी पार्टी ने चुनावी अभियान शुरू कर दिया है। वहीं, कांग्रेस ने विधानसभा चुनाव को लेकर दो लिस्ट जारी कर दी है। केजरीवाल के सामने कांग्रेस ने पूर्व सांसद व पूर्व मुख्यमंत्री शीला दीक्षित के बेटे संदीप दीक्षित को उम्मीदवार बनाया है।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   27 Dec 2024 10:54 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story