बॉलीवुड: विक्की कौशल ने रिलीज किया गाना ‘तौबा तौबा’, बोले ‘पंजाबी गाना और मैं डांस न करू’
मुंबई, 3 जुलाई (आईएएनएस)। एक्टर विक्की कौशल जल्द ही अपनी अपकमिंग फिल्म 'बैड न्यूज' में नजर आने वाले हैं। उन्होंने सोशल मीडिया पर फिल्म का गाना 'तौबा तौबा' का एक वीडियो शेयर किया, जिसमें वह एनिमल फिल्म से धमाल मचाने वाली एक्ट्रेस तृप्ति डिमरी के साथ डांस करते हुए दिख रहे हैं।
बुधवार को विक्की ने 'तौबा तौबा' गाने का म्यूजिक वीडियो शेयर किया, जिसमें वे कुछ कठिन डांस मूव्स को बड़ी ही आसानी से करते नजर आ रहे हैं।
उन्होंने क्लिप के कैप्शन में लिखा, "पंजाबी गाना और मैं डांस न करूं? चलो चलें, तौबा तौबा गाना अभी रिलीज हुआ है।"
यह पहली बार नहीं है जब विक्की ने पंजाबी गाने पर डांस किया हो।
पिछले साल विक्की रियार साब और अभिजय शर्मा के गाने 'ऑब्सेस्ड' पर ऑल-ब्लैक आउटफिट में डांस करते हुए वायरल हुए थे।
उनके डांस मूव्स ने इस गाने को म्यूजिक स्ट्रीमिंग प्लेटफार्म स्पॉटिफाई पर भारत के टॉप 50 हिट्स में दूसरे स्थान पर पहुंचाया।
'बैड न्यूज' का गाना 'तौबा तौबा' को 'प्लेयर्स', 'गैंगस्टा', 'मेक्सिको' और 'गॉड डैम' जैसी हिट फिल्मों के मशहूर गीतकार करण औजला ने लिखा है।
आनंद तिवारी द्वारा निर्देशित 'बैड न्यूज' एक कॉमेडी-ड्रामा है जिसमें एमी विर्क, नेहा धूपिया और तृप्ति डिमरी भी हैं।
तौबा तौबा' गाने में विक्की कौशल शानदार डांस करते दिखाई दे रहे हैं। गाने की एक-एक बीट पर एक्टर ने अपनी डांसिंग स्किल को दिखाया है। वहीं तृप्ति डिमरी भी इसमें अपनी अदाओं का जादू दिखा रही हैं। रिलीज के कुछ घंटों बाद ही गाने ने सोशल मीडिया पर धमाल कर दिया है।
फिल्म दो पंजाबी लड़कों और एक ईसाई हिंदू लड़की की कहानी के बारे में है।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   3 July 2024 5:13 PM IST