राजनीति: बिहार के उपमुख्यमंत्री विजय सिन्हा ने ‘जनता दरबार’ में सुनी लोगों की समस्याएं, अधिकारियों को दिए समाधान के निर्देश

बिहार के उपमुख्यमंत्री विजय सिन्हा ने ‘जनता दरबार’ में सुनी लोगों की समस्याएं, अधिकारियों को दिए समाधान के निर्देश
बिहार के उपमुख्यमंत्री मनोज सिन्हा ने शुक्रवार को ‘जनता दरबार’ के तहत लोगों की समस्याएं सुनीं और उनका समाधान भी सुझाया। उन्होंने कहा कि जिस तरह से लोगों ने विभिन्न विभागों में कोताही बरतने वाले अधिकारियों के विरुद्ध शिकायत की है, उससे यह साफ जाहिर हो रहा है कि अब लोग विकास को लेकर गंभीर हो चुके हैं। सूबे की जनता अब यह चाहती है कि हमारा प्रदेश दोहरी गति से आगे बढ़े। अब लोग खुद सामने आकर विकास से संबंधित गतिविधियों में रुचि ले रहे हैं। यह सभी के लिए सुखद संकेत है।

पटना, 2 मई (आईएएनएस)। बिहार के उपमुख्यमंत्री मनोज सिन्हा ने शुक्रवार को ‘जनता दरबार’ के तहत लोगों की समस्याएं सुनीं और उनका समाधान भी सुझाया। उन्होंने कहा कि जिस तरह से लोगों ने विभिन्न विभागों में कोताही बरतने वाले अधिकारियों के विरुद्ध शिकायत की है, उससे यह साफ जाहिर हो रहा है कि अब लोग विकास को लेकर गंभीर हो चुके हैं। सूबे की जनता अब यह चाहती है कि हमारा प्रदेश दोहरी गति से आगे बढ़े। अब लोग खुद सामने आकर विकास से संबंधित गतिविधियों में रुचि ले रहे हैं। यह सभी के लिए सुखद संकेत है।

विजय सिन्हा ने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और राज्य सरकार संयुक्त रूप से इस प्रयास में जुटी हुई हैं कि विकास से संबंधित गतिविधियां गति पकड़े।

जातिगत जनगणना के संदर्भ में उन्होंने कहा कि जो लोग लंबे समय से जाति के नाम पर जहर फैलाते आए हैं, ऐसे लोगों से भला जातिगत जनगणना की उम्मीद कैसे कर सकते हैं? हमने खुद सदन में जातिगत जनगणना पर समर्थन दिया था। उन्होंने खुद इस बात पर बल दिया था कि जातिगत जनगणना होनी चाहिए। यही नहीं, जब हम नेता प्रतिपक्ष के पद पर थे, उस वक्त भी हमने जातिगत जनगणना का समर्थन किया था।

उन्होंने ये बातें तेजस्वी यादव के उस पोस्ट के संदर्भ में कही, जिसमें उन्होंने कहा था कि यह तो ट्रेलर है, पिक्चर अभी बाकी है।

उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव को आड़े हाथों लेते हुए उन्होंने कहा, "आप मेहरबानी करके मुद्दे को लटकाने और भटकाने की कोशिश मत कीजिए। आपके माता-पिता 15 साल तक बिहार की सत्ता में रहे और आपकी सहयोगी पार्टी कांग्रेस 50 साल तक देश पर शासन करती रही, लेकिन आज तक इन लोगों ने कभी जातिगत जनगणना पर विचार करना जरूरी नहीं समझा और अब केंद्र की मोदी सरकार ने इसे कराने का फैसला किया है, तो आप लोग बेकार में इस मुद्दे को लेकर श्रेय लेने की कोशिश कर रहे हैं। इस तरह की स्थिति को किसी भी कीमत पर स्वीकार नहीं किया जा सकता है।"

उन्होंने कहा कि ये जाति की बात इसलिए करते हैं, क्योंकि ये लोग जाति का सहारा लेकर सत्ता तक पहुंचेंगे। ये लोग भला प्रधानमंत्री मोदी की उस अवधारणा पर विश्वास नहीं रखते हैं कि सबका साथ और सबका विकास होना चाहिए। इन लोगों को न ही किसी के साथ से मतलब है और न ही किसी के विकास से मतलब है।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   2 May 2025 6:51 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story