रीजनल सिनेमा: कान फिल्म फेस्टिवल में अपनी फिल्म 'कन्नप्पा' का टीजर जारी करेंगे विष्णु मांचू

कान फिल्म फेस्टिवल में अपनी फिल्म कन्नप्पा का टीजर जारी करेंगे विष्णु मांचू
तेलुगु सिनेमा में अपने काम के लिए मशहूर एक्‍टर, निर्देशक विष्णु मांचू 14 मई को शुरू होने वाले कान फिल्म फेस्टिवल में अपनी आगामी पैन-इंडिया फिल्म 'कन्नप्पा' के टीजर को लॉन्‍च करेंगे। इसे कान में 'द वर्ल्ड ऑफ कन्नप्पा' के रूप में प्रस्तुत किया जाएगा।

मुंबई, 13 मई (आईएएनएस)। तेलुगु सिनेमा में अपने काम के लिए मशहूर एक्‍टर, निर्देशक विष्णु मांचू 14 मई को शुरू होने वाले कान फिल्म फेस्टिवल में अपनी आगामी पैन-इंडिया फिल्म 'कन्नप्पा' के टीजर को लॉन्‍च करेंगे। इसे कान में 'द वर्ल्ड ऑफ कन्नप्पा' के रूप में प्रस्तुत किया जाएगा।

फिल्‍म के एक्‍टर और निर्देशक फ्रेंच रिवेरा के ओलंपिया थिएटर में टीजर जारी करेंगे।

कान में बहुप्रतीक्षित फिल्म के ट्रेलर को लॉन्च करने के बारे में बात करते हुए विष्णु ने कहा, "हम कान फिल्म फेस्टिवल के सम्मानित मंच पर 'कन्नप्पा' के टीजर का अनावरण करने के लिए रोमांचित हैं।"

उन्होंने आगे कहा, "कान हमारी फिल्मों को वैश्विक दर्शकों के सामने लाने में आदर्श मंच के रूप में काम करता है। हमारा लक्ष्य हमारे समृद्ध भारतीय इतिहास को वैश्विक मंच पर लाकर दुनिया भर के दर्शकों को हमारी फिल्म में समाहित कहानियों और सांस्कृतिक विरासत के बारे में बताना है।''

फिल्म में अक्षय कुमार, मलयालम मेगास्टार मोहनलाल, तेलुगु स्टार प्रभास और उनके कन्नड़ सिनेमा समकक्ष शिव राजकुमार भी हैं।

धार्मिक लोककथाओं की एक महान शख्सियत और फिल्म की प्रेरणा कन्नप्पा एक शिकारी और भगवान शिव के समर्पित अनुयायी थे।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   13 May 2024 7:22 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story