अगले हफ्ते तीन दिवसीय दौरे पर जापान पहुंचेंगे राष्ट्रपति ट्रंप, पीएम ताकाइची से करेंगे मुलाकात

नई दिल्ली, 22 अक्टूबर (आईएएनएस)। साने ताकाइची जापान की पहली महिला प्रधानमंत्री बनी हैं। इस बीच अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप साने ताकाइची के कार्यकाल की शुरुआत में जापान पहुंचेंगे।
अमेरिकी राष्ट्रपति तीन दिवसीय यात्रा पर 27 से लेकर 29 अक्टूबर तक जापान की यात्रा करेंगे। ट्रंप और जापानी प्रधानमंत्री साने ताकाइची जापान-अमेरिका शिखर सम्मेलन में भाग लेंगे।
पदभार ग्रहण करने के बाद ताकाइची की ट्रंप के साथ पहली मुलाकात होगी। अपनी यात्रा के दौरान, राष्ट्रपति ट्रंप जापान के सम्राट से भी मिलेंगे।
इस संबंध में जापान के विदेश मंत्रालय ने एक बयान में कहा, "राष्ट्रपति ट्रंप की जापान यात्रा जापान-अमेरिका गठबंधन को मजबूत करने का एक अत्यंत सार्थक अवसर है, और जापान सरकार राष्ट्रपति ट्रंप की यात्रा का तहे दिल से स्वागत करती है।"
राष्ट्रपति के रूप में ट्रंप की यह चौथी जापान यात्रा है। इससे पहले उन्होंने 2019 में अमेरिकी राष्ट्रपति के रूप में अपने पहले कार्यकाल के दौरान जापान का दौरा किया था।
इससे पहले सितंबर में, जापान के तत्कालीन प्रधानमंत्री शिगेरु इशिबा ने ट्रंप और प्रथम महिला मेलानिया ट्रंप द्वारा आयोजित एक स्वागत समारोह में भाग लिया था।
जापान के विदेश मंत्रालय के बयान के अनुसार, शिगेरु इशिबा ने ट्रंप की मित्रता और विश्वास के लिए उनका आभार व्यक्त किया और वैश्विक शांति एवं समृद्धि को साकार करने में जापान-अमेरिका गठबंधन के महत्व पर जोर दिया। इशिबा और ट्रंप ने स्थिर और सकारात्मक प्रगति का स्वागत किया, जो दोनों देशों के राष्ट्रीय हितों को पूरा करती है।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   22 Oct 2025 5:10 PM IST