टीबी मुक्त भारत की दिशा में नर्मदा बना उदाहरण, गुजरात शीर्ष प्रदर्शनकारी राज्य

नर्मदा, 22 अक्टूबर (आईएएनएस)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 2025 तक टीबी मुक्त भारत के लक्ष्य को साकार करने की दिशा में गुजरात का नर्मदा जिला तेजी से प्रगति कर रहा है। जिला टीबी अधिकारी डॉ. झंखना वसावा ने बताया कि राज्य की प्रभावी नीतियों और केंद्र सरकार की निक्षय मित्र योजना के कारण जिले में टीबी के मामलों में उल्लेखनीय कमी दर्ज की गई है।
डॉ. वसावा ने बताया कि कुछ वर्ष पहले जिले में टीबी का ट्रीटमेंट सक्सेस रेट 88 प्रतिशत और डेथ रेट 7 प्रतिशत था। सितंबर 2025 के अंत तक यह सफलता दर बढ़कर 93 प्रतिशत हो गई है, जबकि मृत्यु दर घटकर केवल 3 प्रतिशत रह गई है।
उन्होंने कहा, “प्रधानमंत्री मोदी के टीबी मुक्त भारत के सपने को साकार करने में नर्मदा जिला अग्रणी भूमिका निभा रहा है।”
वसावा ने बताया कि वर्ष 2022-23 में जिले की पांच तहसीलों में मॉलिक्यूलर टेस्टिंग मशीन लगाई गई हैं, जिनसे अब टीबी की जांच सटीक और त्वरित रूप से की जा रही है।
एक मरीज ने बताया, “पहले मेरा वजन नहीं बढ़ रहा था और मैं लगातार कमजोर हो रही थी। सिविल अस्पताल में भर्ती होने के बाद टेस्ट हुए और दवाइयां शुरू की गईं। उसके बाद मुझे खाने की किट मिली, जिससे बहुत फायदा हुआ।”
पिछले कुछ वर्षों में नर्मदा जिले में टीबी उपचार के लिए मजबूत स्वास्थ्य ढांचा विकसित किया गया है। जिले की सभी तहसीलों में जांच से लेकर उपचार तक की सुविधाएं उपलब्ध कराई गई हैं। टीबी उन्मूलन अभियान में केंद्र सरकार की निक्षय मित्र योजना भी अहम भूमिका निभा रही है। इस योजना के तहत मरीजों को न सिर्फ दवाएं, बल्कि पौष्टिक आहार और उपचार के दौरान आवश्यक सहयोग भी दिया जाता है। इससे रोगियों की रिकवरी दर में उल्लेखनीय सुधार देखा गया है।
आज गुजरात, टीबी मुक्त भारत अभियान के तहत देश के शीर्ष प्रदर्शन करने वाले राज्यों में शामिल है। इस उपलब्धि में नर्मदा जिले सहित राज्य के सभी स्वास्थ्यकर्मियों, स्वैच्छिक संस्थाओं और सरकार के समन्वित प्रयासों की अहम भूमिका रही है।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   22 Oct 2025 7:49 PM IST