राजनीति: 'आतंकवादी मानसिकता वाला संगठन है करणी सेना' शिवपाल यादव

गोंडा, 4 मई (आईएएनएस)। उत्तर प्रदेश के गोंडा में एक निजी कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे समाजवादी पार्टी (सपा) के वरिष्ठ नेता शिवपाल सिंह यादव ने सपा सांसद रामजी लाल सुमन को धमकी मामले में करणी सेना की आलोचना करते हुए कहा कि अगर कोई संगठन खुलेआम राज्यसभा सदस्य को जान से मारने की धमकी देता है, तो वह आतंकवादी मानसिकता वाला संगठन कहा जाएगा। ऐसे संगठनों पर सख्त कार्रवाई करनी चाहिए, लेकिन अफसोस कि भाजपा सरकार ऐसे तत्वों को संरक्षण दे रही है।
अन्य मुद्दों पर बात करते हुए शिवपाल यादव ने कहा कि जातीय जनगणना सपा की पुरानी मांग है, जिससे दलित, पिछड़े और शोषित वर्गों को आरक्षण का लाभ मिलेगा। उन्होंने दावा किया कि भाजपा ने दबाव में यह फैसला लिया, लेकिन वह जनता को धोखा देती है और संविधान में दिए गए अधिकारों को लागू नहीं करती।
जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में पिछले दिनों हुए आतंकवादी हमले पर सपा नेता ने कहा कि सपा हमेशा आतंकवाद के खिलाफ रही है और देश का साथ देती है, लेकिन भाजपा ने इस दिशा में कोई ठोस कार्रवाई नहीं की। उन्होंने सवाल उठाया कि आतंकवादी देश में कैसे घुस आए, जबकि सरकार सुरक्षा के बड़े दावे करती है।
मदरसों पर कार्रवाई और बहराइच के कई सौ साल पुराने दरगाह मेले पर रोक को शिवपाल ने जनविरोधी बताया। उन्होंने कहा कि भाजपा जनता के हित में कोई काम नहीं करती, केवल सत्ता में बने रहने के लिए देश को बर्बाद कर रही है। महंगाई, बेरोजगारी और भ्रष्टाचार जैसे मुद्दों पर सपा हमेशा आवाज उठाती है, लेकिन भाजपा इनसे ध्यान हटाने के लिए गलत मुद्दे उठाती है। जीएसटी और टैक्स वसूली को लेकर भी उन्होंने भाजपा पर जनता को लूटने का आरोप लगाया।
पूर्व भाजपा सांसद बृजभूषण शरण सिंह के बयान पर तंज कसते हुए शिवपाल यादव ने कहा कि जब भाजपा के लोग ही यह कह रहे हैं, तो प्रमाण की जरूरत नहीं। पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (पीओके) को भारत में वापस लाने के मुद्दे पर उन्होंने कहा कि सपा इसका समर्थन करती है, लेकिन भाजपा ने अपने वादे पूरे नहीं किए। आतंकवाद के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग करते हुए शिवपाल ने कहा कि जनता को अब ऐसी सरकार को हटा देना चाहिए, क्योंकि भाजपा के शासन में देश हर क्षेत्र में पीछे चला गया है।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   4 May 2025 6:30 PM IST