बॉलीवुड: जब राघव जुयाल से मुंबई की सड़कों पर ‘स्लो-मोशन’ डांस करने को कहा गया
मुंबई, 25 अगस्त (आईएएनएस) डांस में 'किंग ऑफ स्लो मोशन' के नाम से मशहूर अभिनेता राघव जुयाल ने अपने फैंस के साथ किस्सा शेयर किया, जब पुलिस ने उन्हें रोका था।
एक्टर-डांसर हाल ही में कॉमेडी शो ‘आपका अपना जाकिर’ में दिखाई दिए थे। जहां उन्होंने बताया कि वह स्लो मोशन डांसर के रूप में अपनी पहचान को कभी नहीं छोड़ सकते।
अभिनेता ने शो में कहा, ''एक बहुत पुरानी घटना है जब मैंने एक डांस शो में भाग लिया था, उसी दौरान एक बार मुझे पुलिस ने एक चौराहे पर रोका था।''
अपने स्टेज नाम ‘क्रॉकरोक्स’ से मशहूर अभिनेता ने कहा, ''उन्होंने मुझसे कहा, ‘अरे! कॉकरोच?’ मुझे अपनी कार से बाहर निकलने के लिए कहा, मैंने उनसे कहा, ‘सर, मेरे पास सभी डॉक्यूमेंट्स हैं, आप जांच कर सकते हैं। लेकिन वे बस मुझे स्लो मोशन में डांस करते देखना चाहते थे। उस जगह पर बहुत बैरिकेडिंग थी और वाहनों की कतार लगी हुई थी, ऐसी स्थिति में मैंने स्लो मोशन डांस किया जो वे मुझसे करवाना चाहते थे।''
राघव ने डांस रियलिटी शो ‘डांस इंडिया डांस 3’ में भाग लेने के बाद प्रसिद्धि पाई। वह सीजन 3 में शो के फाइनलिस्ट थे। इसके बाद उन्होंने ‘डांस इंडिया डांस लिटिल मास्टर्स 2’ और ‘डांस के सुपरकिड्स’ में टीम 'राघव के रॉकस्टार्स' के कप्तान के रूप में काम किया, जहां उनकी उनकी टीम को विजेता घोषित किया गया।
इसके बाद उन्होंने फिल्मों में कदम रखा और 2014 में ‘सोनाली केबल’ से अपनी शुरुआत की। उन्होंने पिछले साल ‘एबीसीडी 2’, ‘स्ट्रीट डांसर 3डी’ और ‘किसी का भाई किसी की जान’ जैसी फिल्मों में काम किया।
हाल ही में उनकी एक्शन फिल्म ‘किल’ को दर्शकों और आलोचकों से समान रूप से शानदार प्रतिक्रिया मिली है। उन्हें ट्रेन में आतंक मचाने वाले चाकू चलाने वाले डाकुओं के एक गैंग के लीडर फानी के किरदार के लिए बेहद प्रशंसा मिली।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   25 Aug 2024 6:04 PM IST