बॉलीवुड: अमेरिका में होगा ‘द बंगाल फाइल्स’ का प्रीमियर, विवेक रंजन बोले - 'इतिहास से छेड़छाड़ का विरोध है फिल्म'

अमेरिका में होगा ‘द बंगाल फाइल्स’ का प्रीमियर, विवेक रंजन बोले - इतिहास से छेड़छाड़ का विरोध है फिल्म
बंगाल के हिंदू नरसंहार पर बनी फिल्म 'द बंगाल फाइल्स' सिनेमाघरों में दस्तक देने को तैयार है। फिल्म निर्माता-निर्देशक विवेक रंजन अग्निहोत्री ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर बताया कि फिल्म का प्रीमियर अमेरिका में होगा।

मुंबई, 7 जुलाई (आईएएनएस)। बंगाल के हिंदू नरसंहार पर बनी फिल्म 'द बंगाल फाइल्स' सिनेमाघरों में दस्तक देने को तैयार है। फिल्म निर्माता-निर्देशक विवेक रंजन अग्निहोत्री ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर बताया कि फिल्म का प्रीमियर अमेरिका में होगा।

विवेक रंजन का मानना है कि यह सिर्फ एक फिल्म नहीं, बल्कि इतिहास में दबाए गए सच के खिलाफ एक विरोध है। सोमवार को उन्होंने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर कर कहा कि यह फिल्म उन घटनाओं को सामने लाती है, जिन्हें लंबे समय तक छिपाया गया।

वीडियो के साथ अग्निहोत्री ने कैप्शन में लिखा, “अमेरिका, मैं आ रहा हूं। ‘द बंगाल फाइल्स’ सिर्फ फिल्म नहीं, बल्कि दबा हुआ सच है, जिसे हर भारतीय को जानना चाहिए। इसे अपने बच्चों के साथ देखें। प्रीमियर में मिलते हैं। आगामी 19 जुलाई से 10 अगस्त तक 10 ग्रैंड प्रीमियर होंगे।”

वीडियो में विवेक कहते नजर आए, “मेरे अमेरिकी दोस्तों, मैं खुश हूं कि ‘द बंगाल फाइल्स’ मेरी तीन खास 'फाइल्स फिल्मों' का आखिरी हिस्सा है। ‘द ताशकंद फाइल्स’ और ‘द कश्मीर फाइल्स’ को आपने सबसे पहले देखा। अब यह तीसरा हिस्सा अमेरिका में रिलीज होने जा रहा है। अगर कश्मीर ने आपको दुखी किया, तो बंगाल आपको झकझोरेगा। यह मेरा विरोध है, क्योंकि आजादी के बाद से राजनेताओं, इतिहासकारों और मीडिया ने हमारे लोगों के नरसंहार और अन्याय को छिपाया।”

उन्होंने कहा कि भारत में सांप्रदायिक हिंसा की जड़ें 80 साल बाद भी हमें प्रभावित करने में सफल रहीं। यह फिल्म आपके बच्चों को हमारी पीड़ा दिखाएगी कि हम सबसे समावेशी समाज हैं।”

‘द बंगाल फाइल्स’ 1940 के दशक में अविभाजित बंगाल में सांप्रदायिक हिंसा, जैसे डायरेक्ट एक्शन डे और नोआखाली दंगों पर केंद्रित है। विवेक ने इसे देश का इतिहास और अगली पीढ़ियों के लिए सबक बताया।

फिल्म में मिथुन चक्रवर्ती, अनुपम खेर, पल्लवी जोशी, दर्शन कुमार, पुनीत इस्सर और गोविंद नामदेव जैसे एक्टर्स अहम भूमिकाओं में हैं।

फिल्म की कहानी को विवेक ने लिखा और निर्देशित किया है, जबकि अभिषेक अग्रवाल और पल्लवी जोशी ने इसका निर्माण किया है।

‘द बंगाल फाइल्स’ 5 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   7 July 2025 6:35 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story