रक्षा मंत्री की टिप्पणी ‘सिंध के बिना हिंद नहीं है’ का शाहनवाज हुसैन ने किया समर्थन
नई दिल्ली, 24 नवंबर (आईएएनएस)। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के राष्ट्रीय प्रवक्ता शाहनवाज हुसैन ने सोमवार को रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह की हाल की उस टिप्पणी का समर्थन किया जिसमें उन्होंने कहा था कि सिंध भारत में वापस आ सकता है। सिंध के बिना कोई हिंद नहीं है।
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने पहले कहा था कि सिंध के लोगों को हमेशा भारत का अपना माना जाएगा, इस बात पर राजनीतिक हलकों में कड़ी प्रतिक्रिया हुई थी।
शाहनवाज हुसैन ने आईएएनएस से बात करते हुए कहा कि सिंध के बिना हिंद की क्या पहचान है? सिंध के बिना हमारा राष्ट्रगान अधूरा है। राजनाथ सिंह ने बहुत सुंदर बात कही है। उनके बयान से पूरे देश के लोग खुश हैं। हम जानते हैं कि एक दिन पाकिस्तान के कब्जे वाला कश्मीर भी हमारे पास वापस आ जाएगा और सिंध हमसे ज्यादा समय तक अलग नहीं रह सकता।
उन्होंने आगे कहा कि सिंध में विकास की कमी से वहां के लोगों में नाराजगी है।
उन्होंने कहा कि सिंध में कोई विकास नहीं हुआ है। वे मुंबई को देखते हैं और निराश हो जाते हैं। इसलिए, सिंध के बिना हिंद नहीं है, और यह सपना एक दिन पूरा होगा।
बिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी को राज्य का गृह मंत्री बनाए जाने पर आरजेडी के सवाल उठाने पर हुसैन ने कहा कि आलोचना बेबुनियाद है। उन्होंने कहा कि आरजेडी को खुद को देखना चाहिए। सम्राट चौधरी एक बहुत अच्छे मंत्री हैं। फाइनेंस मिनिस्टर के तौर पर उन्होंने राज्य के फाइनेंस को बहुत अच्छे से मैनेज किया। आरजेडी नेता डरे हुए हैं, इसीलिए वे ऐसे बयान दे रहे हैं।
हुसैन ने झारखंड के मंत्री इरफान अंसारी की वोटर लिस्ट के एसआईआर के सिलसिले में बूथ लेवल ऑफिसर्स के बारे में विवादित टिप्पणी पर भी प्रतिक्रिया दी है।
उन्होंने कहा कि झारखंड के मंत्री इरफान अंसारी के खिलाफ केस दर्ज होना चाहिए और कार्रवाई होनी चाहिए। बीएलओ के बारे में ऐसी बातें कहने के लिए केस दर्ज होना चाहिए। यह कहना कि बीएलओ को घर पर बांधकर रखना चाहिए, बहुत ही गैर-जिम्मेदाराना बयान है।
अंसारी के बीएलओ की सार्वजनिक रूप से आलोचना करने और एसआईआर प्रक्रिया में रुकावट डालने की अपनी मंशा जाहिर करने के बाद झारखंड में राजनीतिक बवाल मच गया, जिस पर इलेक्शन कमीशन ने जवाब दिया। एक पब्लिक मीटिंग में बोलते हुए, अंसारी ने बीएलओ पर प्रशासनिक काम में रुकावट डालने का आरोप लगाया, जिसमें वोटर रिवीजन का काम भी शामिल है।
जानकारी के मुताबिक, उन्होंने लोकल लोगों से कहा कि अगर कोई बीएलओ एसआईआर से जुड़े काम के लिए उनके घर आए, तो उन्हें “उन्हें बांधने” में हिचकिचाना नहीं चाहिए।
उन्होंने कहा कि सभी को एसआईआर का विरोध करना चाहिए। अगर बीएलओ आपके घर आए, तो उन्हें अंदर बंद कर दें। बीएलओ वोटर लिस्ट से नाम हटाने आ रहा है। उसे घर के अंदर बंद कर दें और मेरे आने के बाद छोड़ दें।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   24 Nov 2025 6:58 PM IST












