महाकुंभ 2025: यूपी के कोने-कोने से श्रद्धालुओं और पर्यटकों को महाकुंभ पहुंचाने में रोडवेज बन रही मददगार

यूपी के कोने-कोने से श्रद्धालुओं और पर्यटकों को महाकुंभ पहुंचाने में रोडवेज बन रही मददगार
प्रयागराज में त्रिवेणी के तट पर लगे आस्था के जन समागम में श्रद्धालुओं और पर्यटकों का जन सैलाब उमड़ रहा है। यूपी रोडवेज इन आगंतुकों को उनके गंतव्य तक पहुंचाने में बढ़ चढ़कर अपनी सेवा दे रहा है। बड़ी संख्या में रोडवेज बसें सरकार की तरफ से इसके लिए निरंतर सेवा में हैं।

महाकुंभ नगर, 23 जनवरी (आईएएनएस)। प्रयागराज में त्रिवेणी के तट पर लगे आस्था के जन समागम में श्रद्धालुओं और पर्यटकों का जन सैलाब उमड़ रहा है। यूपी रोडवेज इन आगंतुकों को उनके गंतव्य तक पहुंचाने में बढ़ चढ़कर अपनी सेवा दे रहा है। बड़ी संख्या में रोडवेज बसें सरकार की तरफ से इसके लिए निरंतर सेवा में हैं।

प्रयागराज महाकुंभ में गुरुवार तक 10 करोड़ से ज्यादा श्रद्धालु त्रिवेणी में पुण्य की डुबकी लगा चुके हैं। प्रदेश की योगी सरकार इन्हें सकुशल अपने गंतव्य तक पहुंचाने के लिए पूरी तन्मयता से कार्य कर रही है।

यूपी रोडवेज ने इसमें अपना अहम योगदान दिया है। यूपी रोडवेज में प्रयागराज परिक्षेत्र के क्षेत्रीय प्रबंधक एमके. त्रिवेदी बताते हैं कि महाकुंभ के दो प्रमुख स्नान पर्वों पर यूपी रोडवेज ने 7 लाख 13 हजार 935 यात्रियों को उनके गंतव्य तक पहुंचाने में मदद दी है। इसमें पहले स्नान पर्व पौष पूर्णिमा में 3 लाख 50 हजार 935 यात्रियों को रोडवेज ने सेवा दी है।

इसके साथ ही मकर संक्रांति स्नान पर्व पर 3 लाख 63 हजार 10 लोगों को रोडवेज ने अपनी सेवा दी है। रोडवेज ने पौष पूर्णिमा में 3,018 बसों को इसके लिए लगाया। मकर संक्रांति में यात्रियों की संख्या को देखते हुए रोडवेज को अतिरिक्त बसें लगानी पड़ी। इस पर्व पर 3,113 रोडवेज बसों ने महाकुंभ में अपनी सेवा दी।

प्रयागराज महाकुंभ का मौनी अमावस्या का अमृत स्नान सबसे बड़ा स्नान पर्व है। इसे सकुशल संपन्न कराना प्रशासन और रोडवेज दोनों के लिए बड़ी चुनौती है। महाकुंभ प्रशासन का अनुमान है कि इस अमृत स्नान पर्व पर 10 करोड़ से अधिक लोग महाकुंभ में आस्था की डुबकी लगा सकते हैं।

इन 10 करोड़ में 15 से 20 लाख लोग रोडवेज के जरिए महाकुंभ पहुंच सकते हैं। इनके लिए यूपी रोडवेज अपनी रणनीति बनाने में लगा है ताकि सुगम और व्यवस्थित तरीके से आगंतुकों को उनके गंतव्य तक पहुंचाया जा सके।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   23 Jan 2025 8:46 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story