अपराध: जोधपुर में बच्ची से रेप के आरोपी को फांसी देने की मांग को लेकर महिलाओं ने किया प्रदर्शन

जोधपुर में बच्ची से रेप के आरोपी को फांसी देने की मांग को लेकर महिलाओं ने किया प्रदर्शन
राजस्थान के जोधपुर में तीन वर्ष की एक बच्ची के साथ रेप हुआ। आरोपी पुलिस की गिरफ्त में है। सुकून शाला फाउंडेशन की तरफ से आरोपी को जल्द फांसी देने की मांग की गई है।

जोधपुर, 20 अगस्त (आईएएनएस)। राजस्थान के जोधपुर में तीन वर्ष की एक बच्ची के साथ रेप हुआ। आरोपी पुलिस की गिरफ्त में है। सुकून शाला फाउंडेशन की तरफ से आरोपी को जल्द फांसी देने की मांग की गई है।

जोधपुर के सुकून शाला फाउंडेशन की तरफ से राष्ट्रपति के नाम जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा गया। फाउंडेशन ने इस ज्ञापन के माध्यम से तीन वर्षीय एक बच्ची के साथ रेप के आरोपी को फांसी देने की मांग रखी गई है।

सुकून शाला फाउंडेशन की तरफ से नमिता प्रजापत ने कहा कि जिस तरीके से तीन दिन पहले और राखी के एक दिन पहले तीन साल की बच्ची के साथ घिनौने कृत्य का मामला सामने आया, वो बहुत ही पीड़ादायक है।

उन्होंने कहा, ऐसी घटना हमारे लिए, पूरे देश के लिए और मानव जाति को शर्मसार करने वाली है। सरकार और जो भी जिम्मेदार लोग हैं, उनसे कहना चाहूंगी कि अगर कोई कदम नहीं उठाया जाएगा, तो जो लोग आज प्रदर्शन कर रहे हैं, उससे भी 10 गुना ज्यादा लोग प्रदर्शन करेंगे।

उन्होंने कहा, ऐसे आरोपी को जल्द से जल्द मौत की सजा देनी चाहिए, जिससे हजारों लोगों की रूह कांप उठे।

मामले को लेकर विश्व हिंदू परिषद के पंडित राजेश दवे ने कहा कि धर्मनगरी जोधपुर में बालिका के साथ जो अत्याचार हुआ है, उससे पूरा जोधपुर स्तब्ध है। इसको लेकर महिलाओं में आक्रोश है। ऐसे घिनौने कृत्य करने वाले आरोपी को सरकार तत्काल कार्रवाई कर सात दिन के अंदर फांसी के फंदे पर लटकाए।

उन्होंने कहा, जोधपुर में पिछले कुछ समय से ऐसी घटनाएं सामने आ रही हैं। ऐसी घटनाओं को रोकना पड़ेगा और दरिंदों को तुरंत फांसी देनी पड़ेगी।

बता दें कि पूरा मामला शनिवार रात का है। तीन वर्ष की बच्ची अपने मां के साथ मंदिर के बाहर सो रही थी। रात में करीब 12 बजे आरोपी हरीश (45) बच्ची को आइसक्रीम खिलाने के बहाने ले गया और उसके साथ रेप किया। सुबह में बच्ची सड़क पर कपड़े में लिपटी हुई मिली।

इस घटना के बाद पूरे इलाके में आक्रोश का माहौल है। पुलिस ने आरोपी को पकड़ लिया है और आगे कार्रवाई की जा रही है।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   20 Aug 2024 6:13 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story